मौत -Maut

तेरे ही साथ हो ज़िंदगी का सफ़र ये ज़रूरी तो नहीं है
एक तू ही हो हमसफ़र यह ज़रूरी तो नहीं है

मैं तो निकल पड़ा हूं देखते हैं यह रास्ता कहां ले जाता है
निकलने से पहले हो मंज़िल की ख़बर यह ज़रूरी तो नहीं है

मेरे अल्फाज़ ही काफी है तुझे बर्बाद करने को
हाथ में रखूँ खंजर ये ज़रूरी तो नहीं है

हर ज़ालिम को मरना है जिंदगी भी बदहाल होती है
सब देखें यह मंज़र यह जरूरी तो नहीं है

सोने वाले तो मौत की नींद में भी गहराइयों से सोते हैं
हर बार हो तकिए पर सर यह ज़रूरी तो नहीं है

उसकी कालिख़ देखने के लिए एक जुगनू ही काफी था
साथ में हो सूरज और हो दोपहर यह ज़रूरी तो नहीं है

    ✍️ अनवर ख़ान “इंक़लाब”

Bolnatohai

Bolnatohai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *