आज तहसील सहसवान पर भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं बसौलिया ग्राम के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं बसौलिया ग्राम के किसानों ने गन्ना अधिकारी बदायूं पर यदु शुगर मिल के प्रबंधक से सांठगांठ कर ग्राम बसौलिया गन्ना प्रथम क्रय केंद्र डी0एस0एम0 रजपुरा के स्थान पर यदु शुगर मिल बिसौली को आवंटित करने का आरोप लगाया है। ग्रामवासियों का कहना है कि ग्राम बसौलिया का एक गन्ना क्रय केंद्र पहले से ही यदु शुगर मिल को आवंटित है तो दूसरा क्रय केंद्र भी गन्ना अधिकारी ने यदु शुगर मिल से सांठ गांठ करके आवंटित किया है।
किसानों का कहना है कि यदु शुगर मिल बिसौली का भुगतान 18 माह से लेकर 2 वर्ष में होता है इस स्थिति में किसान कहाँ जाएंगे उर्वरक, बीज से लेकर खाद, यूरिया सब कुछ नकद आता है हमें कौन उधार देता है? ऊपर से डीज़ल के बढ़ते दामों के कारण हम पहले से दुखी हैं सिंचाई, कटाई से लेकर मंडी में अनाज पहुंचाने तक हमे डीज़ल की आवश्यकता होती है अगर भुगतान ही नहीं होगा तो ऐसे में किसानों और उनके परिवारों को भूखे रहने की नौबत आ जाएगी न ही वो फसल बो पाएंगे।
किसानों का कहना है कि यदु शुगर मिल ने 2017- 2018 में इसी क्रय केंद्र पर जब गन्ना खरीदा था तो 18 माह बाद भुगतान किया था उस समय किसानों को भूखे रहने की नौबत आ गयी थी अब फिर से वही स्थिति उत्पन्न नहीं होने देंगे चाहे इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़े चाहे कहीं भी जाना पड़े जाएंगे लेकिन गन्ना रजपुरा शुगर मिल को ही देंगे क्योंकि डी0 एस0 एम0 रजपुरा से गन्ने का भुगतान समय पर होता है। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयीं तो हम किसान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं बसौलिया ग्राम के किसानों ने आज उपजिलाधिकारी सहसवान को जिलाधिकारी बदायूँ के नाम ज्ञापन देकर आवंटन केंद्र पुनः रजपुरा शुगर मिल को दिए जाने की मांग की है अन्यथा वो आंदोलन को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में भा0 कि0 यू0 स्वराज के इंतज़ार अली (ज़िला प्रभारी), इजराइल अली (तहसील अध्यक्ष), उमेश यादव (ब्लॉक अध्यक्ष), वाजिद अली (ब्लॉक अध्यक्ष मजदूर सभा) व कार्यकर्ता जाबिर अली, नजर मोहम्मद, बाकर अली , जहीर अहमद, नबी अहमद, जाकिर अली, ताहिर अली, लालाराम, सूरजपाल, रामवीर, मोकम सिंह, चरण सिंह, भगवानदास, सोरन, सुरजीत सागर, शाकिर अली आदि उपस्थित रहे।