हादसे में ट्राली से दबकर 3 महीने के बच्चे की मौत

बेहद दर्दनाक हादसा

कभी कभी कोई हादसा ऐसा हो जाता है जो दिल को दहला देता है और आपके ज़ेहन से आसानी से जुदा नहीं होता। ऐसा ही दर्दनाक हादसा आज सहसवान ज़िला बदायूँ में हुआ जिसने मौके पर मौजूद हर शख्स को परेशान कर दिया और लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

रामबाबू निवासी बैरपुर ज़िला संभल अपनी पत्नी और 3 महीने के बच्चे को लेकर मोटरसाइकिल जा रहे थे। सहसवान पहुंचकर थोड़ी जल्दबाजी करते हुए रामबाबू ने मोटरसाइकिल ने ट्राली को ओवर टेक किया मोटरसाइकिल पर बैठी पत्नी की गोद मे बच्चा था जिसका कपड़ा लकड़ी में फस गया।

सबकी आंखों में आंसू

जिसके बाद बच्चा नीचे गिरा ओर ट्राली के पहिये के नीचे आ गया। जिससे मोके पर ही बच्चे की मौत हो गयी। माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर मौजूद हर कोई दुखी नज़र आया तुरंत पुलिस को इसको सूचना दी गयी। मोके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को उठाया।

Bolnatohai

Bolnatohai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *