सपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर ज़रूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।

ज़रूरतमंदों को 700 कंबल,300 राशन किट और 1000 खाने के पैकेट भी बांटे गए

बदायूँ के सहसवान में आज समाजसेवियों ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर केक काटा और उसके बाद मुशायरे का आग़ाज़ किया गया, जिसमें कई नामचीन शायरों ने अपना कलाम पेश किया उसके बाद ज़रूरतमंदों को 700 कंबल,300 राशन किट और 1000 खाने के पैकेट भी बांटे गए।

 

आज बदायूँ के सहसवान में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी नेता लड्डन मियां कदराबादी ने अपने सहसवान स्थित हसन पेट्रोल पंप पर मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया। जन्मदिन का आग़ाज़ सबसे पहले मुशायरे से किया गया जिसमें प्रमुख शायर और शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त असरार अहमद मुज़तर बदायूँनी, हाशिम फ़िरोज़ाबादी, क़ासिर सहसवानी, अहमद अमजदी बदायूँनी ने अपना कलाम पेश किया।

मुशायरे के बाद जन्मदिन के उपलक्ष्य में लड्डन मियां की टीम ने ज़रूरतमंदों को 700 कंबल और 300 राशन किट व 1000 खाने के पैकेट भी बांटे। ज़रूरत के सामान के लिए ज़रूरतमंदों की लंबी कतार लगी रही और कंबल और राशन किट पाकर उनके चेहरे खिल उठे। जन्मदिन का इससे अच्छा कोई तोहफा हो भी नहीं सकता था।

आज लड्डन मियां के कार्यालय पर समाजवादी सुप्रीमो का जन्मदिन मनाने के लिए समाजवादी पार्टी में लड्डन मियां के करीबियों का सुबह से जमावड़ा लगा रहा और गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। समाजवादियों में प्रमुख रूप से शिवनारायण पूर्व ब्लॉक प्रमुख, याकूब सैफ़ी, दिनेश यादव, साकिब चौधरी, नबी अहमद, कोकब मियाँ, प्यारे मियां, रेहान मियाँ, उनके बेटे और दहगवां चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी हसन मियाँ आदि मौजूद रहे।

 

Bolnatohai

Bolnatohai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *