आम के बाग में लटकी मिली युवक, युवती की लाश। कुछ सवालों की जांच में जुटी पुलिस।

आम के बाग में लटकी मिली युवक, युवती की लाश। कुछ सवालों की जांच में जुटी पुलिस।

ज़िला बदायूँ के एक कस्बे से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां कस्बे के ही एक बाग में एक युवक और युवती की लाश आम के पेड़ पर झूलती मिली। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना की नगर में व्यापक चर्चा बनी हुई है।

मामला बदायूँ के कस्बा सहसवान का है जहां नगर के ही एक व्यक्ति के आम के बाग में आम के पेड़ पर एक लड़के और लड़की के शव लटके हुए पाए गए। शवों की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शवों को उतार कर सील करके पोस्टमार्टम के लिए बदायूं भेज दिया। इस घटना की नगर में व्यापक चर्चा है।
प्राप्त जानकारी और शवों के पास मिले आधार कार्डों के अनुसार युवक का नाम लंकुश (27 वर्ष) है, जो कि जिला शाहजहांपुर का बताया जा रहा है वहीं युवती का नाम प्रेमवती (20 वर्ष) पुत्री जैविन्दर निवासी धामी नमदिया तिलहर की है, सूत्रों के मुताबिक युवती के मायके में युवक की ननिहाल है और युवक का वहां आना जाना लगा रहता था। युवती का विवाह लगभग 3 वर्ष पूर्व नगरिया कन्नू हजरतपुर जिला बदायूं में कर दिया गया और एक बच्चा भी है। रस्सी की जगह युवती की साड़ी का इस्तेमाल किया गया है।

ये लोग सहसवान के इस बाग़ में कैसे पहुंचे?

ये आत्महत्या है या हत्या?

अगर आत्महत्या है तो इतनी दूर आत्महत्या करने क्यों आये?

मौके पर युवती के पैर जमीन पर थे कोई ज़मीन पर पैर रखकर आत्महत्या कैसे कर सकता है?
अगर हत्या है तो किसने और क्यों की?

ये कुछ सवाल हैं जो सबके मन में हैं जिनको सुलझाने में पुलिस लगी हुई है और जांच में जुटी है।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *