आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर आरओ, एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण।
उत्तर प्रदेश में जल्दी ही नगर निकाय चुनाव होने हैं और शासन प्रशासन की ओर से उसको लेकर तमाम तरह की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अधिकारी अपनी ओर से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते। आज बदायूँ में आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बदायूँ ज़िलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समस्त निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को डायट परिसर में स्थित ऑडिटोरिम में सामान्य प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि-
राज्य निर्वाचन आयोग के नियम व शर्तों को सभी लोग भलीभांति समझ लें और लोग अपने-अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन करते हुए चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। सभी लोग ये भी ध्यान रखें कि निर्वाचन अवधि में बेहतर ढंग से कार्य हो एवं किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो।
ट्रेनर द्वारा पीपीटी के माध्यम से नामांकन प्रकिया, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान, मतगणना आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, ज़िले के समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।