अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी का बदायूँ दौरा
मस्जिदों और मंदिरों से उतारे जा रहे लाउड स्पीकर और माइकों को लेकर कही बड़ी बात।
उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, अशफाक सैफ़ी ने जिला बदायूँ और सहसवान का दौरा किया। एक विवाह समारोह में शिरकत करने के अलावा, वह एक जगह अपनी रिश्तेदारी में भी गए।
अशफाक सैफ़ी मूल रूप से आगरा के निवासी हैं व लगभग 30 वर्षों से अधिक से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। वार्ड सदस्य के रूप में उनके राजनीतिक सफ़र की शुरुआत हुई थी। अशफाक सैफ़ी तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने क्षेत्र में संघ की शाखा लगाई थी। उसके बाद वो मुस्लिम समुदाय के निशाने पर भी आ गए थे, लेकिन भाजपा से उनका जुड़ाव कभी कम नहीं हुआ। वो पूरी ईमानदारी और वफ़ादारी से भाजपा से जुड़े रहे और पार्टी का प्रचार करते रहे। उनकी इसी वफ़ादारी का बदला पार्टी ने उन्हें अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बना कर दिया।
अशफाक सैफ़ी शाहजहांपुर से बदायूं पहुंचे उसके बाद सहसवान में 12:00 बजे अल्पसंख्यक समुदाय संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया, वहां से एक विवाह समारोह में शिरकत करने गए और उसके बाद सहसवान स्थित अपनी एक रिश्तेदारी में उज़ैर रशीद के यहां गए। उज़ैर रशीद के परिवार को लोग “कोल्हू वाले हाफ़िज़ जी” के नाम से जानते हैं जिनका बोरिंग इंजन का बहुत पुराना काम है और इलाके में बेहद मशहूर परिवार है।
अशफ़ाक़ सैफी से “बोलनातोहै” की टीम ने भी बात की और पुलिस द्वारा मस्जिदों और मंदिरों से जिस प्रकार ज़बरदस्ती लाउडस्पीकर और माइक उतारे जा रहे हैं उसके बारे में सरकार के आदेशों पर बात की, जिसपर उन्होंने कहा कि
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अंदर अगर आवाज़ आ रही है तो उसके माइक उतारना ग़लत है और अगर कोई अधिकारी ऐसा कर रहा है तो वो पार्टी को बदनाम करने की साज़िश भी हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि रमज़ान का महीने आने वाला है, मस्जिदों के आसपास साफ सफ़ाई को लेकर भी उन्होंने प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है और जल्दी ही लाउडस्पीकर को लेकर जो पुलिसकर्मी अतिउत्साह में कुछ गलत कार्य कर रहे हैं उसपर भी ध्यान दिया जा रहा है और पार्टी आलाकमान तक ऐसे पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पहुंचाई जा रही है
और जनता के लोग भी इसकी शिकायत कर सकते हैं सरकार किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं करती है। उज़ैर रशीद ने ढोल के नगाड़ों और फूलमालाओं व पुष्पवर्षा के साथ अशफ़ाक़ सैफ़ी का स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के प्रबल दावेदार अनुज माहेश्वरी, हाजी सलीम जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बदायूं, रिज़वान सैफी नगर निकाय चुनाव प्रभारी नगर पालिका सहसवान के अलावा मोहल्ला नसरुल्लागंज के बहुत से गणमान्य लोग भी उज़ैर रशीद के यहां मौजूद रहे और के सामने अपनी बात रखी।