अनोखी पहल! डी.पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम स्वतंत्रता के दर्शक रहे बुजुर्गो से रूबरू हुए।
डी0 पी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में आजादी का अमृत महोत्सव “हर घर तिरंगा” के स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने घर घर पर पहुंच कर तिरंगा लगाओ अभियान चलाया व स्वतंत्रता के दर्शक रहे बुजुर्गो से मिलकर उनसे तब और अब के अंतर पर बात करते हुए वीडियो क्लिप बनाई व सैल्फी लेकर गर्व अनुभव किया।
घर घर जाकर तिरंगा लगाया
प्राचार्या डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी व तृप्ति सक्सेना व दिव्यांश के निर्देशन में
छात्र व छात्राओं ने अपने आसपास के घरों में तिरंगा फहराकर देशभक्ति गीत गाए। जिसकी शुरुआत बी ए प्रथम सेमेस्टर के छात्र रेहान द्वारा की गयी रेहान ने एक घर मे जाकर तिरंगा लगाया। उसको देखकर और लोगों ने भी प्रेरणा ली और कड़ी जुड़ती गई।
चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव, दिव्यांश सक्सेना, विनोद यादव, वैभव तोमर, भूपेंद्र माहेश्वरी, सत्यपाल राव सहित अन्य सभी शिक्षकों ने इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए रेहान को प्रेरणास्रोत बताया।
स्वतंत्रता संग्राम की साक्षी श्रीमती साबरी से छात्रा ने उनके अनुभव शेयर किए।
बी एस सी द्वितीय वर्ष की छात्रा उन्ज़िला ने स्वतंत्रता संग्राम की साक्षी अपने पड़ोस की दादी श्रीमती साबरी से वार्तालाप कर अनुभव शेयर किये तथा उनके साथ सैल्फी भेजी। दादी की बातचीत व अनुभव आनलाइन विद्यार्थियों तक पहुंचा कर उन्हें आगे बढ़ने देश के लिए समर्पण की भावना हेतु प्रेरित किया गया।
तुलसी माहेश्वरी व रेहान ने आनलाइन व उन्जिला, शाहनेआलम, शबाब, अर्शीन आदि ने महाविद्यालय मे प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया व तिरंगे के साथ सैल्फी प्वाइंट पर तिरंगे के साथ सैल्फी लीं।
महाविद्यालय में स्वतंत्रता सप्ताह के तहत प्राचार्या डॉ0 शुभ्रा माहेश्वरी, चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव, दिव्यांश सक्सेना, वैभव तोमर, विनोद यादव, तृप्ति सक्सेना व भूपेंद्र माहेश्वरी ने तिरंगा फहराकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों को स्मरण करते हुए प्रकति संरक्षण की भी शपथ ली।