बदायूं हादसों का गढ़ बनता जा रहा है
प्रतिदिन होने वाले हादसों के कारण बदायूं जिला हादसों का गढ़ बनता जा रहा है। कल सहसवान में एक 3 माह के बच्चे की ट्रैक्टर की ट्राली के पहिए के नीचे आने से मौत हो गई थी। वहीं आज एक हादसे में एक आरक्षी (सिपाही) सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उच्च उपचार के लिए उसको बरेली रेफर कर दिया गया है।
बदायूं जिले में हादसों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन 2 4 मौतें हादसों से नहीं होती हों अगर यही हाल रहा तो प्रत्येक चौराहे और नुक्कड़ पर एक ट्रैफिक सिपाही को खड़ा करना पड़ेगा।
हाईवे बनने के बाद भी नहीं रुक रहा सिलसिला
बदायूं जिले के बिल्सी के निजामपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी कार में 2 आरक्षी सिपाही सहित 4 लोग सवार थे। कार में सवार 4 लोगों में से 2 लोगों की मौत हो गई जिसमें से एक आरक्षी सिपाही था और बदायूँ के ही थाना बिल्सी में तैनात था। कार सवार अन्य दो लोगों में आरक्षी सिपाही को मामूली चोटों के उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया वही अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसको बरेली रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस वाहन की पहचान के लिए जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें :- हादसे में ट्राली से दबकर 3 महीने के बच्चे की मौत
ये भी पढ़ें :- हाईकोर्ट ने पलटा CBI कोर्ट का फैसला, हत्याकांड में बाहुबली डीपी यादव को किया बाइज़्ज़त बरी
गुरुवार रात को बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास कार सवार चार लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें तनुज (सिपाही) और अनिल तोमर की मौत हो गई जबकि पवित्र उपाध्याय और नागेंद्र (सिपाही) घायल हो गए। वहीं पवित्र उपाध्याय की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।