बदायूँ के कस्बा सहसवान में हुआ टॉप लेवल टैलेंट शो। पूरे ज़िले से लिया प्रतिभागियों ने हिस्सा।
ज़िला बदायूं के कस्बा सहसवान में डांसिंग एंड मॉडलिंग का टॉप लेवल टैलेंट शो का आयोजन,
शगुफा गार्डन मैरिज हॉल में आमिर अली सहसवान यूट्यूब चैनल द्वारा किया गया। टेलेंट शो में पूरे जिले से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने टैलेंट से लोगों का दिल जीत लिया। प्रतिभागियों को इनामों के साथ साथ भविष्य में काम की गारंटी भी मिली जिसे पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे।
इसमें डांस और मॉडलिंग का जजमेंट तनुज गुप्ता ने किया जो कि रोबोट डांस प्रोडक्शन के डायरेक्टर हैं एवं सिंगिंग का जजमेंट बॉलीवुड सिंगर फहद मुस्तफा खान एवं गजल गायक शाज़ेब हसन ने किया। शो के मुख्य अतिथि सहसवान उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र रहे
एवम विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह और अधिशासी अधिकारी सहसवान नगर पालिका डॉ0 राजेश कुमार रहे।
ग्रुप डांस में असना नज़ीर विनर एवं युवराज प्रजापति फर्स्ट रनर अप रहे। सोलो डांस में ओम गुप्ता विनर एवं स्टार साइन क्रिएटिव अकैडमी की प्रज्ञा सैनी रनर अप रहीं। जूनियर डांस में राधा उझानी से विनर रहीं एवं मॉडलिंग में मंशा अमीर सहसवान से सीनियर में विनर रहीं। लक्ष्मी शोस्टॉपर रहीं और सिंगिंग में सहसवान की अना अमीर विनर रही।
इस प्रोग्राम के आयोजक आमिर अली, अंसार मलिक एवं प्रोग्राम के प्रमुख सहयोगी डॉक्टर प्यारे मियां, शाहिद खान, डॉक्टर यासिर प्रिंस, फिरोज़ सैफी, मनोज महेश्वरी, जन कल्याण फाउंडेशन, जागृति हेल्पफुल फाउंडेशन रहे। मीडिया पार्टनर बोलना तो है, समर इंडिया, न्यूज़ आपकी, क्राइम स्टॉप आदि रहे।