बदायूँ सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने हेल्थ ATM का किया उदघाटन।
लोकसभा क्षेत्र बदायूँ की सांसद संघमित्रा मौर्य ने विधानसभा सहसवान में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान में सांसद निधि के अंतर्गत हेल्थ ATM का उद्घाटन किया। हेल्थ ATM मशीन के जरिए मात्र 10 मिनट में 56 प्रकार की जांच की जा सकती है एवं रिपोर्ट भी निःशुल्क प्राप्त होगी। यह सुविधा स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर बनाएगी।
इस मौके पर सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कहा
“लोगों का उत्तम स्वास्थ्य ही मेरा लक्ष्य है एवं मेरा पूरा प्रयास है की अपने क्षेत्रवासियों को चिकित्सा की बेहतर से बेहतर सुविधा मुहिया करा सकूं। जल्द ही आप सब को अपने अपने क्षेत्र में 20 ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध होनी वाली है, उन्होंने आगे बताया कि सहसवान के निकट भूड़ खितौरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का जीर्णोद्धार व अन्य आवश्यक सुविधाएं भी सांसद निधि से मिलने वाली हैं।
इसी के साथ उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को कोरोना के संभावित खतरे से सचेत रहने व बचाव के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय, ब्लॉक प्रमुख उझानी शिशुपाल सिंह शाक्य, भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ महेश्वरी, दीक्षा माहेश्वरी, अवढर शर्मा, अनुज माहेश्वरी, आदर्श सक्सेना, पियूष माहेश्वरी, मनीष माहेश्वरी, सुभाष गौढ़, देव सिंह यादव व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।नगर की टीम ने सांसद के इस कार्य का आभार व्यक्त किया।