बड़े पद पर पहुंचकर चांद मियाँ ने किया बदायूँ का नाम रोशन

बदायूं जनपद के कस्बा उसहैत वार्ड नंबर आठ निवासी चांद मियां सिद्दीकी पुत्र लालू सिद्दीकी का लोअर पी0सी0एस0 में अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर चयन हुआ है।

चांद मियां सिद्दीकी के लोअर पी0सी0एस0 में अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर चयनित हो जाने पर,उनके शुभचिंतकों एवं परिवारजनों में खुशी लहर दौड़ गई है। वहीं खुशी के इस अवसर पर उनके आवास पर शुभचिंतकों एवं तमाम नगर वासियों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

बेहद साधारण परिवार से हैं चांद मियाँ।

लोगो से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि चांद मियां सिद्दीकी एक साधारण परिवार से हैं। वह शुरू से ही मेहनती थे। वहीं चांद मियां सिद्दीकी से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मैने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा कस्बा अलापुर के नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की थी।

 ये भी पढ़ें:- भारतीय गौरक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष से तीखे सवाल

ये भी पढ़ें:- सहसवान नगर पालिका का एक और कारनामा, सराय पर कब्ज़े के लिए फर्जी निर्माण दिखाया

उसके बाद स्नातक की परीक्षा जिला मुरादाबाद से उत्तीर्ण की।लोअर पीसीएस परीक्षा में उनका ये तीसरा प्रयास था।पिछली लोअर परीक्षा में ये कुछ नंबर कम आने से इनका चयन नही हो सका था।लेकिन चांद मियां सिद्दीकी ने हार नहीं मानी वह प्रतिदिन लगातार मेहनत करते रहे और उनका लोअर पी0सी0एस0 में चयन हो गया।

प्रदेश में उर्दू में प्राप्त किया पहला स्थान।

इतना ही चांद मियां सिद्दीकी ने उर्दू विषय में 274 अंक पाकर उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने आने बाली पीढ़ी को मोटिवेट करते हुए कहा की आप लगातार मेहनत करते रहिए।एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।फिलहाल उनका लोअर पीसीएस में अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर चयन होने नगर वासियों एवं परिवारजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Bolnatohai

Bolnatohai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *