बेहद दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

बेहद दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, मृतकों में माँ, बेटी और नवविवाहित बेटा शामिल, एक सप्ताह पूर्व हुई शादी के बाद पहली बार दुल्हन को बुलाकर अपने घर ले जा रहे थे।

ज़िला बदायूँ के कस्बा सहसवान में कार के अनियंत्रित होकर पलटने से एक खौफ़नाक हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लेकर घायलों को सीएचसी सहसवान भेजा जहां पहुंचने से पहले ही नवविवाहित युवक की भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर सुनकर दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई। बेटे की शादी के बाद पहली बार दुल्हन को घर बुलाकर ला रही महिला, उसकी बेटी और नवविवाहित बेटे की मौत से दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया, अभी बेटे के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूट पाई थी कि पूरा परिवार ही बिखर गया।

मामला बदायूँ के कस्बा सहसवान का है जहां के एक गांव नसीरपुर गोसु की एक बेटी आयशा पुत्री रज़ि अहमद का विवाह रजपुरा ज़िला संभल निवासी सुहैल अहमद पुत्र नत्थू खान के साथ विगत 29 अक्टूबर को हुआ था।

परिवार में अभी भी खुशियों का माहौल था इसी बीच दुल्हन अपने घर आ गई। कल दिनांक 28 अक्टूबर को सुहैल अपने परिजनों के साथ अपनी नई नवेली दुल्हन को लेने नसीरपुर पहुंचा और शाम को परिवार सहित उसको लेकर निकला लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था कुछ ही पलों में ये परिवार पूरी तरह बिखर गया। सहसवान नगर से निकलते ही मचौना की मढ़ैया गांव के समीप तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और सड़क से कई फुट गहरे खेत में जा गिरी। आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को बाहर निकाला। सभी लोग बुरी तरह खून से लथपथ थे और चीख रहे थे। सुहैल की माँ रिहाना पत्नी नत्थू खां एवं सुहैल की बड़ी बहन शहनाज़ पत्नी शानू की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

हादसे की खबर पर डायल 112 भी पहुंच गई। सुहैल हादसे में बुरी तरह घायल था उसको सीएचसी सहसवान भेजा गया जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में सुहैल की पत्नी आएशा और सुहैल के बहनोई शानू पुत्र मुन्ना खां निवासी मुकेरा, सलेमपुर ज़िला बुलंदशहर भी गंभीर रूप से घायल थे उनको ज़िला अस्पताल रैफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर दोनों ही परिवार अस्पताल पहुंच गए और सबका रो रोकर बुरा हाल था। जिन दो परिवारों में खुशियों का माहौल था वहां कुछ ही देर में मौत का मातम छा गया। एक ही परिवार के तीन लोगों की इस मौत से वहां मौजूद हर कोई मायूस और दुःखी था। सुहैल की भाभी अक्सा पत्नी रिहान  और मृतका शहनाज़ के दो छोटे बच्चे शानेब और माहिरा भी गाड़ी में ही थे उनको मामूली चोटें आईं थीं लेकिन माहिरा का बार बार अपनी अम्मी के पास जाने की ज़िद और उनसे मिलने की ज़िद ने वहां मौजूद प्रत्येक शख़्स को रुला दिया।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *