ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स से बेहदचोंकाने वाली खबर आई है न्यू साउथ वेल्स,सेंट्रल कॉस्ट रहने वाले एक कपल के सवा माह के बच्चे को उनके पालतू कुत्ते ने खाने के इरादे से नोच लिया।
कुत्तों के बारे में बफादारी की मिसालें दी जाती हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हुई इस दर्दनाक घटना ने विशेषज्ञों को इस बात पर बहस को मजबूर कर दिया है कि छोटे बच्चों को कुत्तों के साथ छोड़ें या नहीं?
वेसे तो ऐसी बहुत सारी घटनाएं हैं जिसमें कुत्तों ने अपने मालिक और उनके परिवारों की रक्षा की है।उसमें बच्चे भी शामिल हैं।
सैंकड़ों ऐसी वीडियोज़ हैं जिसमें कुत्ते छोटे छोटे बच्चों को हादसों से बचा रहे हैं।
इस सबके बावजूद विशेषज्ञों का ये कहना है कि छोटे बच्चों को कुत्तों के साथ नहीं छोड़ना चाहिए।
कुत्तों के एक विशेषज्ञ के अनुसार कुत्ते इंसान के प्रति बफादार होते हैं, लेकिन कुत्ते बहुत छोटे बच्चों को इंसान नहीं समझते हैं और उन्हें वो उनका खाना लग सकते हैं।
american staffordshire terrier जाति का ये कुत्ता इस परिवार के साथ बहुत खुशी से रहता था।
जब ये महिला गर्भवती थी इस कुत्ते का व्यवहार तब भी नार्मल था। लेकिन जब से ये बच्चा घर में आया था, अचानक कुत्ते का व्यवहार बदल गया था, और उसके मुंह से बच्चे को देखकर लार टपकती रहती थी।
कपल को लगा ये किसी बीमारी या फिर गर्मी के कारण हो सकता है। उन्हें इसका अंदाज़ा ही नहीं था कि ये कुत्ता उनके नवजात को अपना खाना समझ रहा था।
रविवार की रात्रि को वो जब गहरी नींद में थे, रात्रि के 2.18 पर कुत्ता बच्चे पर झपट पड़ा और उसको नोंच लिया, जब तक इनकी आँख खुली बच्चा गंभीर रूप से घायल था डॉक्टर्स भी वहां पहुंचे लेकिन बच्ची की मौत हो गयी।
कुत्ते को ऑथरिटीज़ ने अपने कब्जे में ले लिया है। ऑथरिटीज़ का कहना है कि कुत्ते का व्यवहार बच्चे के आने के बाद से ही बदल गया था, और उसका ये पहला हमला नहीं था। इसी महीने में वो एक पड़ोसी के कुत्ते पर भी जानलेवा हमला कर चुका था जो इस दंपत्ति के यार्ड में घुस आया था।
फिलहाल दम्पत्ति गहरे सदमे में है आप सबसे भी गुज़ारिश है कि जो लोग पेट्स के शौकीन हैं कृप्या अपने बच्चों को उनके साथ अकेला न छोड़ें। कभी कभी छोटी सी भी लापरवाही सारी जिंदगी का दर्द दे जाती है, जैसा कि इस परिवार के साथ हुआ है।