सहसवान में वेंडिंग जोन एवं पार्किंग स्थल का डीएम, एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सहसवान जनपद बदायूं पर जनसंवाद किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बदायूँ श्रीमती दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 ओ0पी0 सिंह तथा ज़िले के अन्य अधिकारीगण द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ज़िला बदायूँ की तहसील सहसवान पर जनता से संवाद कर जनसमस्याओं को सुना गया। जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु आदेश-निर्देश दिये गए।

ज़िलाधिकारी बदायूँ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के समाधान दिवस में आने की सूचना पर भारी भीड़

ज़िलाधिकारी बदायूँ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के समाधान दिवस में आने की सूचना पर आज सुबह से ही तहसील परिसर में और बाहर फरियादियों की भीड़ लग गई थी। लोग अपनी शिकायतें लेकर सुबह से तहसील सहसवान पहुंच गए थे। दोपहर लगभग 12 बजे ज़िलाधिकारी का काफिला तहसील परिसर पहुंच गया और लोगों की शिकायतें सुनी गयीं कुछ शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित भी किया गया।   वहीं जनता ने तहसील कर्मियों पर शिकायतों की पर्चियां धीमी गति से भी काटने का आरोप लगाया जिससे वो लोग ज़िलाधिकारी से शिकायतें नहीं कर पाए और मायूस हो गए इसी कारण ज़िलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जाने के बाद भी शिकायतकर्ताओं की भीड़ तहसील परिसर में लगी रही।

सहसवान में वेंडिंग जोन एवं पार्किंग स्थल का डीएम, एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिह, उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारियों के साथ सहसवान में वेडिंग जोन एवं पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए स्थलों का भी निरीक्षण किया। सहसवान स्थित मौहल्ला चौधरी में सब्जीमण्डी में वेंडिंग जोन में स्थाई दुकानें बनी हुई हैं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि इन दुकानों के आगे सम्बंधित विक्रेताओं के दुकान के नम्बर, नाम, पता भी अंकित कर दिए जाएं।

पार्किंग स्थल से डीएम नाखुश दिखीं।

शासन द्वारा अकबराबाद में वाहन पार्किंग स्थल बनाया गया है। यहां उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि नगर से इतनी दूर पार्किंग स्थल न बनाया जाए, पार्किंग स्थल ऐसी जगह जो मुख्य बाज़ार के नज़दीक़ हो जिससे लोगों को मुख्य बाजार तक जाने में दिक्कत न हो। जो ठेले एवं खोमचें इधर-उधर लगते हैं, उनको यहां लगवाया जाए। अधिकारियों को क्रेता एवं विक्रेताओं की सुविधा अनुसार कार्य किया जाए।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *