उसहैत अध्यक्ष सैनरा वैश्य ने प्रशिक्षण प्राप्त युवा गंगा दूतों को प्रमाण पत्र प्रदान किए
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के गंगा दूतों का चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ
जिसका विधिवत समापान नगर पंचायत उसहैत की अध्यक्ष सैनरा वैश्य, एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर आरके जायसवाल एवं जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त युवा गंगा दूतों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।
प्रशिक्षण में उपास्थित युवा गंगा दूतों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सैनरा वैश्य ने कहा कि राष्ट्र में जब जब क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं
तो वो युवाओं ने किए हैं, इसलिए युवा ही राष्ट्र की धरोहर हैं जिन्हे आगे आकर गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु अपना अमूल्य योगदान करना होगा। उन्होंने कहा की गंगा को प्रदूषण मुक्त करने हेतु उसके किनारे बहुत अधिक वृक्षारोपण करना होगा ताकि उसके पानी का कटाव रुके , साथ ही प्लास्टिक के अवयवों को गंगा में प्रवाहित करने से तत्काल रोकना होगा।
उन्होंने गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने हेतु अपने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया और गंगा दूतों के साथ विशेष अभियान “हरेला“ के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र उझानी के प्रांगण में फलदार और छायादार वृक्ष का वृक्षारोपण किया।
जिला युवा अधिकारी डॉक्टर दिनेश यादव ने इस प्रशिक्षण की रूपरेखा बताते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 670 युवाओं को 50-50 के समूह में प्रशिक्षित किया जा रहा है जो गंगा को निर्मल और अविरल बनाने में अपने अपने गाँवों में जनमानस को जागरूक करेंगे।
इस समापन समारोह को प्रमुख रूप से डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, प्रमुख प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार एवं अशोक कुमार तोमर, भुवनेश कुमार शर्मा, कमलेश देवी तथा ऋषभ सिंह ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार एवं अशोक तोमर तथा अतिथियों का आभार डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने किया, समापन पर सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।