हादसे के बाद घर की खुशियां मातम में बदलीं।

बदायूँ से एक बेहद दिल दहलाने वाली हादसे की खबर आई है एक 25 वर्षीय नौजवान की एक रॉड एक्सीडेंट में मौत हो गयी। 28 नवम्बर को उसकी बहन की डोली उठनी थी आज इस हादसे ने वहां मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसूं ला दिए ऐसा कोई व्यक्ति नहीं था जो वहां  बहन का रोना सुनकर रोया नहीं।

वाक़या बदायूँ के कस्बा सहसवान का है जहां मोहल्ला शहबाजपुर निवासी फुरकान की एक एक्सीडेंट में मौत हो गयी  फुरकान की बहन की शादी 3 दिन बाद 28 नवम्बर को होनी है। उसकी एक बहन की शादी बदायूँ के ही वजीरगंज से हुई है आज दोपहर बाद फुरकान अपनी शादीशुदा बहन को शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए उसको लेने के लिए घर से वजीरगंज के लिए मोटरसाइकिल से निकला।

बिल्सी से वजीरगंज मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। जब उसकी खबर परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया और खुशियां मातम में बदल गईं जिसने सुना उससे रहा नहीं गया और आने जाने वालों का तांता लग गया। उसकी बहनों का रो रोकर बुरा हाल है हर मौजूद व्यक्ति उस मंज़र को देखकर दहल गया था और कोई ऐसी आंख नहीं थी जिसमे आँसू नहीं थे।

 

Bolnatohai

Bolnatohai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *