हज यात्रा पर टूर ऑपरेटर्स की मनमानी रोकने के लिए बदायूँ समेत 10 जिलों में 21 सदस्य टीमों के गठन की ज़िम्मेदारी डॉ. सैयद एहतेशाम उल हुदा को सौंपी गई।
उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हज सत्र 2022 को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु बदायूँ, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, हरदोई और अमरोहा समेत 10 ज़िलों का आधिकारिक प्रभार डॉ. सैयद एहतेशाम उल हुदा आवंटित किया गया था।
जल्दी ही हज सत्र 2023 की शुरुआत होने वाली है उसको और भी ज़्यादा बेहतर बनाने के संदर्भ में बदायूँ समेत 10 ज़िलों में हज-यात्रियों की सेवा के दृष्टिगत “हज-सेवकों” की 21सदस्यीय ज़िला वार टीमों का गठन होना है ताकि शासन की मंशा के अनुरूप हज सत्र 2023 को और बेहतर बना कर सरकारी सुविधाओं का लाभ सभी हज यात्रियों को मिल सके और बेहतर सुविधाओं को हज यात्रियों तक पहुंचाया जा सके।
डॉ. सैयद एहतेशाम उल हुदा का कहना है कि
“स्वयं-भू हज सेवकों” तथा कुछ “प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स” द्वारा “हज-यात्रियों” के साथ हज व् उमराह के नाम पर सालों से मनमानी हो रही है। अब समय आ गया है कि उस मनमानी पर पूर्ण विराम लगाया जा सके। इसी संबंध में सभी लोगों से निवेदन है की जो भी साथी निःस्वार्थ भाव से “हज-यात्रियों” की सेवा करने के इच्छुक हों वे अपना लिखित आवेदन मुझे व्हाट्सएप या मैसेंजर के माध्यम से फोन नंबर और आधार कार्ड सहित भेज सकते हैं, ताकि जल्द से जल्द उपरोक्त सभी 10 ज़िलों में कमेटियों का गठन कर कार्य प्रारंभ किया जा सके।
समाज सेवा से जुड़े संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता तथा भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता बंधु भी प्राथमिकता पर आवेदन कर सकते हैं।