आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों और संस्थाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपने अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए महिलाओं व युवतियों को सम्मानित किया गया, तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
उभरती हुई पत्रकार को किया गया सम्मानित
जन कल्याण फ़ाउडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात रहे कि कुछ समय पूर्व बदायूँ के निडर और निर्भीक पत्रकार और एडिटर पॉइन्ट पत्रिका के संपादक श्री फूल ख़ान का निधन हो गया था। उनके निधन के उपरांत उनकी सुपुत्री हिबा फूल ख़ान ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर एडिटर पॉइंट पत्रिका के संस्करणों को रुकने नहीं दिया और उसी निर्भीकता और निडरता से पत्रिका का प्रकाशन जारी रखा और पत्रकार जगत में अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई और स्वर्गीय फूल ख़ान की कोई कमी नहीं होने दी।
संपादन के साथ हिबा ख़ान को लिखने का भी बहुत शौक है और कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो एक बार हिबा को पढ़कर बिना सराहे रह जाये। उनके लेख व ग़ज़लें उनकी पत्रिका में आये दिन छपती रहती हैं।
आज बदायूं शहर की निर्भीक, निडर, जुझारू व ईमानदार युवा पत्रकार हिबा फूल ख़ान को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहम्मद हफीज़ शेख व श्रीमती रेनू सिंह जी (महिला थाना अध्यक्ष) ने उनको सम्मानित किया व पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।