हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत और एक मासूम झुलसा।

हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत और एक मासूम झुलसा।

 

 

ज़िला बदायूँ के ककराला में सड़क पर हाईटेंशन तार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक मासूम झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और आनन फानन में मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए।

 

घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस  अचानक हुए हादसे से लोगों में विद्युत विभाग के विरुद्ध रोष था और लोग इस हादसे के लिए विद्युत विभाग को दोषी ठहरा रहे थे।

हाईटेंशन तार को लकड़ी के सहारे बांध दिया गया था

घटना बदायूँ ज़िले के कस्बा ककराला की है, जहां बाइक सवार दो लोगों पर हाई टेंशन लाइन का तार गिरने के कारण करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर एक मासूम भी भी झुलस गया। लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और आनन फानन में मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लापरवाही के चलते हाई टेंशन लाइन को लकड़ियों के सहारे बांध दिया था। जिसके एक तार को लकड़ी संभाल नहीं सकी और वो तार टूटकर सड़क पर गिर गया। मृतक बाइक पर सवार थे और तार सीधा उनपर गिरा, तार की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 22 अलापुर रोड निवासी कैसर अली और शाकिर के रूप में हुई है। वहीं एक मासूम भी गंभीर रूप से झुलस गया। घटनास्थल पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बहुत सारे तारों को लकड़ी के टुकड़ों के सहारे बांध दिया गया है जिसके कारण भविष्य में भी इस प्रकार के हादसों का खतरा बना हुआ है। उधर सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर आ पहुंचे।  पहले तो मृतकों के परिजन उनके शव पुलिस को देने को तैयार नहीं थे और कार्रवाई के बाद ही शवों को उठाने की मांग पर अड़े हुए थे। बाद में समझाने और ज़रूरी कार्यवाही के आश्वासन के बाद शव पुलिस के सुपुर्द किये गए और उनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *