कोलकाता में हुई एक हाई प्रोफाइल समलैंगिक शादी

कोलकाता में एक समलैंगिक जोड़ा आज शादी के बंधन में बंध गया। एक हाई प्रोफाइल शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे। कोलकाता के एक डिज़ाइनर अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा ने एक खास समारोह में शादी की। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
उन्होंने अपने खास दोस्त चैतन्य शर्मा के साथ शास्त्रों के अनुसार मंत्रों का पाठ कर शादी रचाई। शादी कोलकाता के एक फाइव स्टार होटल में हुई थी।

इस शादी में संगीत समारोह से लेकर सगाई और हल्दी व महेंदी तक सारी रश्में पूरी की गईं।

दो परिवार एक साथ थे और उन्होंने खुशी खुशी कपल को आशिर्वाद दिया। इस गे कपल की हल्दी और शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए हैं। अभिषेक ने पारंपरिक बंगाली दूल्हे के रूप में धोती और कुर्ता पहना, जबकि चैतन्य ने शेरवानी पहनी।

तस्वीरों में दोनों की खुशी साफ झलक रही है। बता दें कि भारत की पहली गे शादी 2017 में हुई थी। आईआईटी ऋषि ने विएतनाम के विन्ह से शादी कर इतिहास बनाया था। 30 दिंसबर 2017 को यह शादी हुई थी।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस शादी का स्वागत किया वहीं बहुत से लोगों ने इस शादी को लेकर तमाम तरह की बातें बना रहे हैं और इस मानसिकता को विकृत बता रहे हैं।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *