लूलू मॉल में साज़िश के तहत पढ़ी गई थी नमाज़, माहौल खराब करने की थी कोशिश।

लुलू मॉल में नमाज़ पढ़ने वाले युवकों की पहचान

लुलु मॉल में  पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी कैमरे में युवकों के मॉल में घुसने से लेकर और बाहर निकलने तक का पूरा घटनाक्रम कैद है जिसको देखकर ये पता लगा है कि केवल माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी, जो जानकारी प्राप्त हुई है उससे पता चला है कि नमाज़ पढ़ने वाले साजिशन आये थे, अंदर घुसे 8 युवकों में से छह ने नमाज पढ़ी और दो ने वीडियो बनाया था फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

जो नमाज़ सुशांत गोल्फ सिटी के लुलु मॉल में 12 जुलाई को पढ़ी गई थी पता लगा है कि साजिश के तहत नमाज पढ़ी गई थी, इसका खुलासा मॉल के सीसीटीवी कैमरों में हो गया है। पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी कैमरों में नमाज पढ़ने गए युवकों की पूरी हरकत कैद हो गई है। इसमें वे अंदर जाते हुए दिख रहे हैं फिर उन लोगों ने मॉल के भूतल और प्रथम तल पर नमाज पढ़ने की कोशिश की लेकिन इसमें सफल नहीं हुए।

इसके बाद ये लोग दूसरी मंजिल पर गए वहां उनको खाली जगह मिल गई। उन्होंने वहां नमाज पढ़ी और जब तक सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचते, वे वहां से भाग निकले। उनका इरादा मॉल घूमने या कुछ खरीदारी करने का नहीं था सबसे बड़ी बात नमाज पढ़ने की दिशा भी इस्लाम धर्म के हिसाब से गलत थी। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है और उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लखनऊ में प्रदेश के सबसे बड़े मॉल लुलु का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई को किया था जिसकी कीमत 2000 करोड़ रुपये आंकी गयी है। ठीक दो दिन बाद मॉल के अंदर आठ युवक पहुंचे। उन्होंने मॉल की दूसरी मंजिल पर नमाज पढ़ी और उसका वीडियो 13 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने मॉल का विरोध करना शुरू कर दिया। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो जांच शुरू की गई। वहीं इसके दूसरे दिन एक और वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद लुलु मॉल के जनसंपर्क अधिकारी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया था। उसके साथ ही मॉल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए गए।

18 सेकंड में नमाज़ पढ़कर, वीडियो बनाकर निकल गए।

इन युवकों पर संदेह इसलिए हुआ कि इस्लाम धर्म के अनुसार 5 वक़्त की नमाज़ फ़र्ज़ है और हर नमाज़ की प्रक्रिया अलग है और प्रत्येक नमाज़ में लगने वाला समय भी अलग होता है, इसमें सबसे कम समय अस्र की नमाज़ में लगता है जो लगभग 5 बजे अपरान्ह पढ़ी जाती है, उसमें भी कम से कम एक व्यक्ति को 7 से 8 मिनट का समय लगता है लेकिन इन नमाज पढ़ने वाले युवकों ने महज 18 सेकंड में ही नमाज पूरी कर ली और उसका वीडियो भी बनाया। वहीं नमाज पढ़ने वाले युवकों ने सही दिशा का भी ख्याल नहीं रखा। मुस्लिम धर्म के अनुसार, नमाज हमेशा काबा की ओर रुख करके पढ़ी जाती है जो दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर है। वहीं इन युवकों का रुख पूरी तरह से पश्चिम की ओर था। नमाज़ पढ़ने वाले युवकों में एक का चेहरा दूसरी दिशा में है तो बाकी अन्य के चेहरे दूसरी दिशा में हैं जबकि नमाज पढ़ने के समय सभी का चेहरा एक ही दिशा में होना चाहिए।

सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें कई जगह रोका भी था

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अंदर दाखिल होने के साथ ही ये सभी नमाज पढ़ने के लिए बैठने की कोशिश करने लगे। इस पर भूतल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। फिर ये पहली मंजिल पर गए जहां भीड़ थी और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें एक बार फिर रोक दिया। इसके बाद वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे जहां कुछ जगह खाली दिखी उसी समय युवकों ने नमाज पढ़नी शुरू कर दी क्योंकि इन्हें केवल वीडियो ही बनाना था नमाज़ तो न इन्हें पढ़नी थी और न ही पढ़ना आती है ये भी अब वीडियो से पता लग चुका है।

इनका इरादा केवल माहौल खराब करने का था

पुलिस के हाथ लगे फुटेज में साफ दिख रहा है कि सभी युवक एक साथ मुख्य द्वार से प्रवेश कर रहे हैं। इसके बाद सभी साथ-साथ बेसमेंट, उसके बाद फर्स्ट फ्लोर और फिर सेकंड फ्लोर पर गए। इनमें से कोई भी युवक किसी भी शॉप में नहीं गया न ही कुछ खरीदा और न ही परिसर में घूमने का प्रयास किया। जब लोग किसी मॉल में जाते हैं तो अक्सर फोटोज लेते हैं सेल्फी खींचते हैं लेकिन इन्होंने ऐसा भी नहीं किया। वो केवल वहां नमाज़ पढ़ने आये थे और तीनों फ्लोर पर पहुंचने के बाद इन्होंने सीधे नमाज पढ़ने की कोशिश की, नमाज पढ़ने के दौरान वीडियो बनाया और इसके बाद बाहर निकल गए।

सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है।

एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक ” लुलु मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों के कई फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं जिनमें एक साथ नमाज पढ़ने वाले युवकों के आने जाने और वहां ठहरने का समय भी दिख रहा है। युवकों द्वारा नमाज पढ़े जाने की कोशिश भी कैमरों में कैद है। जिस तरह से युवकों ने नमाज पढ़ी है, उनकी पूरी योजना थी कि माहौल को खराब किया जाए। फुटेज से साफ है कि वह सिर्फ साजिश के तहत लुलु मॉल में नमाज पढ़ने गए थे। एडीसीपी दक्षिणी के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरे में दिखे सभी आरोपियों को चिह्नित करने के लिए टीम लगाई गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सरकार विकास चाहती है और निवेशकों को एक अनुकूल वातावरण देकर आमंत्रित करना चाहती है। ऐसे तत्वों द्वारा सरकार की योजनाओं को असफल बनाने की कोशिश है ऐसे आरोपियों की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंचे 20 लोग गिरफ्तार

वहीं लुलु मॉल में शनिवार को करणी सेना और राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के कई सदस्य नमाज़ पढ़ने के विरोध में लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे थे। सूचना मिलने पर डीसीपी साउथ गोपाल चौधरी समेत अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्हें रोकने की कोशिश की। वहां मौजूद संगठनों के सदस्यों से पुलिस की झड़प भी हो गई। इस पर पुलिस ने सभी लोगों को वहां से खदेड़ा और 20 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, पुलिस से बचकर दो युवक अंदर घुस गए और मॉल में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। एडीसीपी साउथ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब मॉल के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। अगर आगे से ऐसी कोई भी घटना हुई तो गिरफ्तारी कर ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *