मदन पाल काॅमन सर्विस सेंटर पर फहराया तिरंगा।
दिनांक 15.08.2022 बदायूँ के ब्लॉक म्याऊं में पाल काॅमन सर्विस सेंटर पर हर्ष उल्लास के साथ 76 वांं स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
बदायूं के ब्लॉक म्याऊं के ग्राम ग्योति में कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी सीएससी संचालक मनपाल कश्यप द्वारा ध्वजारोपड़ किया गया। मदनपाल कश्यप द्वारा अपने सीएससी एवं प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक बीसी प्वाइंट एवं आधार सेंटर की दुकान पर आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव एवं “हर घर तिरंगा” मुहीम को सफल बनाने हेतु, सुबह 8:00 बजे 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और देश के शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम के बाद स्वतंत्रता दिवस की खुशी में सभी उपस्थित मेहमानों में मिष्ठान वितरित किया गया।
रिपोर्टर – विकास कश्यप