डीपी महाविद्यालय में मिशन शक्ति व आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।

डीपी महाविद्यालय में मिशन शक्ति व आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

ज़िला बदायूँ में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस आने से पहले तैयारियां जोरों पर हैं और विभागीय तैयारी भी जोरों पर हैं। हर घर तिरंगा मुहीम के लिए भी अधिकारियों ने कमर कस ली है और लगातार इस मिशन के तत्वावधान में बदायूँ जिलाधिकारी सभी विभागों को लगातार निर्देशित भी कर रही हैं।

आज ज़िला बदायूँ के कस्बा सहसवान स्थित डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिनांक 28.07.2022 को मिशन शक्ति व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत घर घर तिरंगा अभियान के तत्वाधान में छात्राओं द्वारा तिरंगा निर्माण कार्य किया गया। छात्राओं एवम स्वयंसेविकाओ ने स्वयं झंडा निर्माण कर राष्ट्र के प्रति देशभक्ति की अलख जगाई। साथ ही प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कुशल कार्य योजना तैयार करके तय किया, कि एक सैल्फी पाइंट बनाया जाये, जिसमें छात्राओं के द्वारा निर्मित झंडे अवलोकनार्थ व सैल्फी हेतु लगाये जायें।

चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष 15 अगस्त को महाविद्यालय में 120 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया था, जो कि स्वयं में एक बड़ी बात है ये तिरंगा आज भी लहराकर सहसवान की शोभा बढ़ा रहा है, जब लोग तिरंगे को देखते हैं तो उसकी तस्वीर लेने से स्वयं को रोक नहीं पाते। एन एस एस सहप्रभारी श्री दिव्यांश सक्सेना ने भी अपने संबोधन से छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

डॉ नीलोफरतृप्ति सक्सेना ने भी संबोधित किया और वहां मौजूद स्वयं सेवकों को तिरंगे की महत्ता बताई। ज्ञानेंद्र कश्यप, विनोद यादव, वैभव तोमर, तृप्ति सक्सेना, डॉ नीलोफर खान , नितिन माहेश्वरी आदि शिक्षक उपस्थित रहे। छात्राओं में कु. माहीन, शोएबा (बी. एस.सी) ने अपने हाथों सुंदर तिरंगे निर्मित करते हुए देशहित व देशप्रेम के लिए सभी से घर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य पूरा करने की बात कही।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *