मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं का सशक्तिकरण

मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं का सशक्तिकरण

 

जिलाधिकारी बदायूँ श्रीमती दीपा रंजन के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह के मार्ग दर्शन में जनपद बदायूँ में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग की कार्ययोजना के अनुसार महिलाओ एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा आदि के जागरुकता हेतु जनपद के विकास भवन, कलेक्ट्रेट, विद्यालयों,

महाविद्यालयों, चिकित्सालयों, वस स्टेशनों, तहसील मुख्यालयों, विकास खण्ड मुख्यालयों, नगर पंचायत मुख्यालयों आदि भीड-भाड वाले स्थानों पर कैम्प, गोष्ठीयों का आयोजन कर विभाग की सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार विभागीय कर्मचारियों/अधिकारियों आदि के द्वारा किया जाना है, जिसके क्रम में आज दिनांक 29.06.2022 को मो0 मीरा जी की चौकी में आयोजन किया गया, जिसमें महिलाएं, आंगनवाडी कार्यकत्री/सहायिका, बालिकाये आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला शक्ति केन्द्र की टीम द्वारा महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

महिलाओं को सशक्तिकरण हेतु जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत रुप से बताते हुये महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु आपातकालीन हेल्प लाइन नम्बरो की भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम मे केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की प्रवक्ता सुश्री प्रवीण रानी,समाज सेविका श्रीमती सुमन व समस्त महिलाएं उपस्थित रही।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *