जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह के मार्ग दर्शन में जनपद बदायूँ में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग की कार्ययोजना के अनुसार महिलाओ एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा आदि के जागरुकता हेतु जनपद के विकास भवन, कलेक्ट्रेट, विद्यालयों, महाविद्यालयों, चिकित्सालयों, वस स्टेशनों, तहसील मुख्यालयों, विकास खण्ड मुख्यालयों, नगर पंचायत मुख्यालयों आदि भीड-भाड वाले स्थानों पर कैम्प, गोष्ठीयों का आयोजन कर विभाग की सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार विभागीय कर्मचारियों/अधिकारियों आदि के द्वारा किया जाना है।
जिसके क्रम में आज दिनांक 06.07.2022 को ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मिशन शक्ति 4.0 के क्रमानुसार जो भी कार्यक्रम संपन्न हुए उनका सूक्ष्म विवरण देते हुए बालिकाओं को उन्हें अपने जीवन में आत्मसार करने हेतु कहा।
कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री रवि कुमार संरक्षण अधिकारी महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
श्रीमती छवि वैश्य, जिला समन्वयक द्वारा देश, समाज, परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए बालिकाओं सशक्तिकरण बेहद जरूरी है।
बालिकाओ को स्वच्छ और उपयुक्त पर्यावरण की जरूरत है जिससे कि वह हर क्षेत्र में अपना खुद का फैसला ले सके चाहे वह स्वयं देश, परिवार या समाज किसी के लिए भी हो। देश को पूरी तरह से विकसित बनाने तथा विकास के लक्ष्य को पाने के लिए एक जरूरी हथियार के रूप में है महिला सशक्तिकरण। श्रीमती रेनू सिंह महिला थाना प्रभारी द्वारा महिला व बालिकाओं से संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबर 102, 112, 1090, 1098, 181 की विस्तृत जानकारी दी व आपातकालीन समय में उपयोग कर अपनी समस्या का निस्तारण करें।
कार्यक्रम में विद्यालय आयोजन महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती रिचा गुप्ता, जिला समन्वयक रूचि पटेल, लाला शक्ति केंद्र की टीम, श्रीमती पम्मी विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती श्वेता, प्रिंसिपल शोभा फ्रांसिस, कोऑर्डिनेटर आरिफा शेख व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के विद्यार्थी नव्या सचदेवा व सारा नावेद खान के द्वारा किया गया।