मॉडलिंग और सिंगिंग का सहसवान में ऑडिशन, मुम्बई और चंडीगढ़ के सेलेब्रिटीज़ बने जज।

मॉडलिंग और सिंगिंग का सहसवान में ऑडिशन, मुम्बई और चंडीगढ़ के सेलेब्रिटीज़ बने जज।

बदायूँ ज़िले के कस्बा सहसवान में एक भव्य मॉडलिंग और सिंगिंग ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड व पंजाब फिल्म इंडस्ट्रीज के स्टार्स ग्रुप  से  प्रोड्यूसर डायरेक्टर कास्टिंग डायरेक्टर, एक्ट्रेस एंड मॉडल, एवं फैशन डिजाइनर शामिल हुऐ। मॉडलिंग के लिए 47 मॉडल ने तथा 35  सिंगिंग में प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया।

प्रतियोगियों ने शो के दौरान दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

इस शो में सहसवान से अदनान अली, अनस, मंशा अमीर, व रामपुर से माधव पंडित व

बदायूं की कनक, उझानी से राधा यादव, ककराला से मुर्तजा अली, शेखुपुर से अमन जोशी, बिसौली से उदयवीर, इसके अलावा सिंगिंग में सहसवान से अना अमीर, बदायूं से दानिश, अलीगढ़ से कुणाल सिंह व बिसौली से शौर्  ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शो में हरियाणा की मशहूर एक्टर्स मॉडल प्रतिभागियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं। सभी दर्शकों ने इस सुहानी शाम का भरपूर आनंद उठाया। इस प्रोग्राम  के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह रहे।

यह कुशल प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ अच्छे सिंगर भी हैं। दोनों अधिकारियों ने सदा बहार गीत गाकर समां बांध दिया।

इस शो का आयोजन आमिर अली  सहसवान ग्रुप द्वारा किया गया। जोकि इस से पूर्व में भी इस तरह के सफल इवेंट करा चुके हैं। प्रोग्राम का कुशल संचालन कुंवर जमशेद द्वारा किया गया। जमशेद ने अपने संचालन के दौरान फिल्मी गीतों व शायरी के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

प्रोग्राम का प्रबंधन आमिर अली अंसार मलिक द्वारा किया गया इस शो के स्पॉन्सर शगुफा गार्डन, हीरो एजेंसी अर्शी ऑटोमोबाइल्स, यासिर डेंटल केयर, लिमरा मेडिकल केयर , लेवनेज प्राइवेट लिमिटेड रहे।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *