पति की मृत्यु के बाद सर्राफा व्यवसायी की पत्नी को ससुरालियों ने घर से निकाला

पति की मृत्यु के बाद सर्राफा व्यवसायी की पत्नी को ससुरालियों ने घर से निकाला

 

25 दिन पूर्व हुई कैंसर की बीमारी के कारण पति की मौत पीड़ित महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ दर-दर भटकने को हुई मजबूर।

बदायूँ के कस्बा सहसवान से एक बेहद गंभीर और मार्मिक मामला प्रकाश में आया है जहां लंबी बीमारी के चलते पति के निधन के बाद विधवा को उसके ससुरालियों ने घर से निकाल दिया है। विधवा और उसके छोटे बच्चे अपने पिता का साया सर से उठने के बाद इधर उधर भटक रहे हैं।

शिकायतकर्ता सरोज का विवाह कस्बे के प्रशांत कृष्ण निवासी मोहल्ला बजरिया के साथ हुआ था। प्रशांत कृष्ण की 25 दिन पूर्व कैंसर की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। मृत्यु के उपरांत ससुराल जन प्रार्थिनी सरोज को प्रताड़ित करने लगे, जिसकी शिकायत प्रार्थिनी ने 23/8/2022 को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर की थी और न्याय की गुहार लगाई थी।

अब तक कोई कार्यवाही ना होने के कारण और ससुराल पक्ष के लगातार प्रताड़ित करने के बाद प्रार्थिनी ने आज 31/8/2022 को फिर से कोतवाली पहुंचकर प्रताड़ित करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। सरोज ने अपनी सास मीना, जेठानी रानी, जेठ मनोज पर शारीरिक प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाते बताया कि

 “यह लोग मेरे पति की मृत्यु हो जाने के कारण मुझे घर में नहीं रहने देते और मुझे घर से निकाल दिया है। मेरे छोटे-छोटे दो मासूम बच्चे हैं मैं उनको लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हूँ। मैंने कुछ दिन पूर्व एक शिकायत की थी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई इसलिए आज फिर से मैं न्याय की गुहार लगाने आई हूँ। मेरे पति सर्राफ थे और आभूषणों का व्यवसाय करते थे। उनकी सर्राफा की दुकान में लगभग डेढ़ करोड़ का माल था वो भी उनकी मृत्यु के बाद ससुराल जनों ने हड़प लिया है और दुकान खाली कर मुझे सौंप दी है। दुकान जाकर जब मैंने दुकान की तिजोरी आदि देखी तो उसमें कुछ भी नहीं मिला, सारे आभूषण और नक़दी पहले ही निकाली जा चुकी थी”। 

पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों से एक बार फिर से न्याय की गुहार लगाई है अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अब देखना है कि इस मामले में दोबारा शिकायत होने पर पुलिस अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं?

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *