बदायूँ के सहसवान में पीस पार्टी की एक मीटिंग हुई जिसमें सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा गया और बदायूँ में पीस पार्टी को मज़बूत करने के लिए प्रयास करने का साथियों से वादा लिया गया।
आज बदायूँ पीस पार्टी की एक मीटिंग हुई जिसमें पीस पार्टी की भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की गई। पीस पार्टी के वरिष्ठ नेता अतीक अब्बासी कादरी के आवास पर एक पीस पार्टी की मीटिंग सम्पन हुई, जिसमें सहसवान बिधान सभा अध्यक्ष सालिम अंसारी व सहसवान नगर अध्यक्ष हाजी अमीन राना ने बदायूँ पहुंचकर सहसवान संगठन को और भी ज़्यादा मजबूती से आगे बढ़ाने को लेकर वादा किया।
उसके साथ ही सहसवान में बहुत जल्द पीस पार्टी कार्यालय खुलने के साथ साथ पीस पार्टी अपना सदस्यता अभियान भी चलायेगी। सालिम अंसारी ने सपा, बीजेपी पर निशाना साधते कहा सपा और बीजेपी ने सिर्फ देश को बांटने का काम किया है साथ ही सालिम अंसारी ने ये दावा भी किया है सहसवान बिधान सभा मे जिसकी भी टक्कर होगी तो पीस पार्टी से ही होगी। इस मौके पर बदायूँ नगर अध्यक्ष जफरुद्दीन अंसारी, नईम सलमानी,फहीमुद्दीन,बाबू खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।