22.45 करोड़ के कुल 24 प्रस्ताव स्वीकृत।
15 जुलाई दिन शुक्रवार को कलैक्ट्रेट स्थित सभागार में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं ज़िलाधिकारी दीपा रंजन की उपस्थिति में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्ववर्ती मल्टीसैक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेण्ट प्लान) के अन्तर्गत ज़िला स्तरीय समिति की एक बैठक आयोजित की गयी।
सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने पूरे जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड से सदभाव मण्डप एवं मिनी स्टेडियम का एक-एक प्रस्ताव सम्बन्धित विभागों से प्राप्त कर उसे ज़िला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रूहेल आज़म को निर्देशित किया।
बैठक में विकास खण्ड दहगवां के ग्राम पंचायत जरेठा में मिनी स्टेडियम, विकासखण्ड जगत के राजकीय हा0से0स्कूल खुनक में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ग्राम हरनाथपुर तथा कुतरई में मिनी स्टेडियम, राजकीय हाईस्कूल जगत की चाहरदीवारी, विकासखण्ड सलारपुर के राजकीय हाईस्कूल सिलहरी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, राजकीय हाईस्कूल सलारपुर तथा सोई की चाहरदीवारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इण्टर कॉलेज अर्सिस बर्खिन की चाहरदीवारी एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम।
विकासखण्ड क़ादरचौक के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इण्टर कॉलेज चौडेरा एवं राजकीय इण्टर कॉलेज नूरपुर की चाहरदीवारी,राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज चौडेरा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, विकासखण्ड बिसौली के राजकीय हाईस्कूल पपगॉंव में चाहरदीवारी, ग्राम अंगथरा में मिनी स्टेडियम, विकासखण्ड समरेर के ग्राम मौसमपुर में मिनी स्टेडियम, उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगरिया खुर्द की चाहरदीवारी।शहर बदायूॅॅं के राजकीय इण्टर कॉलेज की चाहरदीवारी, प्रयोगशाला एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में प्रयोगशाला, मल्टी पर्पस हॉल एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, कस्तूरबा गॉंधी विद्यालय में मीटिंग हॉल एवं मल्टीपल हैण्डवाश। क़स्बा ककराला में सदभाव (विवाह) मण्डप, क़स्बा सहसवान के कस्तूरबा गॉंधी विद्यालय में मीटिंग हॉल एवं मल्टीपल हैण्डवाश। क़स्बा दातागंज के राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज दातागंज में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, क़स्बा उसहैत तथा अलापुर में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज के निर्माण सहित प्रधानमन्त्री जनविकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 22.45 करोड़ धनराशि के कुल 24 प्रस्ताव स्वीकृत हुये।