प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने की आत्महत्या, परिजनों का एक युवती पर मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न का आरोप।

प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने की आत्महत्या, परिजनों का एक युवती पर मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न का आरोप।

 

प्रेम संबंधों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, इतनी कम उम्र में युवक द्वारा आत्महत्या कर लेने से परिजनों में कोहराम मच गया। आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने मोहल्ले की ही एक युवती पर मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उसी कारण युवक ने आत्महत्या की है। हमने युवती व उसके परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की जिससे तथ्यों का पता चल सके और आरोपों पर उनका क्या कहना है इसके बारे में भी सफ़ाई मिल सके लेकिन काफी प्रयत्न करने के बाद भी उनसे संपर्क स्थापित नहीं सका।

परिजनों का आरोप – युवती से 5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मामला बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मीरा सराय गालमपट्टी नई बस्ती गांव का है, जहां फैसल अंसारी पुत्र अफसर अंसारी ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की ख़बर लगते ही आसपास के लोगों का जमावड़ा हो गया। फैसल की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। जब मामले की तह में जानने के लिए परिजनों से बात की तो जो कहानी निकलकर आई वो बेहद हैरत करने वाली थी। फैसल के फूफा ने बताया कि फैसल बदायूँ के शहबाजपुर का निवासी है वहीं पास में रहने वाली एक लड़की से 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका पता लड़की के घर वालों को भी था उसी के कारण फैसल ने आत्महत्या की है। वही फैसल के परिजनों ने बताया कि फैसल एक दुकान पर काम करता था और उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह जितनी भी कमाई करता था सब उस लड़की पर खर्च कर देता था जिससे घर में हमेशा क्लेश रहता था आज उसी लड़की के कारण फैसल ने आत्महत्या की है।

मानसिक तनाव में था फैसल

परिजनों ने ये भी बताया कि उस लड़की का प्रेम प्रसंग किसी और लड़के से भी चल रहा था, जिसके कारण फैसल ने उससे दूरी बना ली लेकिन लड़की व उसकी माँ और बहन उससे किसी न किसी बहाने पैसे लेती थी और उसे हाथ से नहीं जाने देना चाहती थीं तो उसने व उसकी माँ और बहन ने फैसल को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कुछ समय पूर्व उन्होंने फैसल के विरुद्ध एक शिकायत भी की थी किंतु लड़की ने फैसल के पक्ष में बयान दे दिया था। उसके बाद एक बार फिर अभी 4 – 5 दिन पूर्व भी लड़की ने फैसल के विरुद्ध एक एफआईआर करवाई है जिसमें उसने फैसल पर छेड़छाड़ की धाराओं में मुक़दमा दर्ज करवाया। तभी से फैसल मानसिक तनाव में था। पुलिस कई बार उसकी तलाश में उसके घर आई लेकिन वो पुलिस के डर से घर से भाग गया था।

सुबह लगभग 9 बजे लगाई फांसी

फैसल का एक भाई मीरा सराय में रहता है फैसल वहीं जाकर छुप गया था और आज लगभग सुबह 9 बजे जब घर पर कोई नहीं था तो फैसल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

वहीं सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस और थाना सिविल लाइंस की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और वहां से सबूत जुटाए। वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *