बदायूँ ब्रेकिंग
युवती का प्रेमी ही निकला उसका हत्यारा।
ज्ञात हो कि कल बदायूँ के अलापुर के पास अमरूद के एक बाग़ में एक 21 वर्षीय युवती की लाश मिली थी युवती दो दिन से लापता थी और उसके शव के पास उसका आधार कार्ड, बैंक पासबुक भी मिले थे।
कल बदायूँ के एसएसपी ने स्वयं जाकर घटनास्थल का मुआयना किया था और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की टीम लगाई थी। टीम ने एक दिन के अन्दर ही घटना का पर्दाफाश कर दिया है युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही गोली मारकर की थी।
दीपावली की देर रात युवती अचानक घर से नकदी गहने लेकर गायब हुई थी। युवती रोज़ अपने प्रेमी से मिलने उसी अमरूद के बाग में जाती थी उस दिन भी वो वहीं पहुंची।
उसका इरादा अपने प्रेमी के साथ नगदी और जेवर लेकर भागने के था लेकिन उसके प्रेमी ने वहीं उसको गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।K