बदायूँ ज़िले के कस्बा सहसवान में मुख्य बाज़ार स्थित सब्ज़ी मंडी में लोगों की सुविधा के लिए एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नगर पालिका द्वारा किया गया था। शुरुआत में कुछ दिन तो सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद उसमें किये गए कार्य की घटिया गुणवत्ता की कलई खुलनी शुरू हो गई। शौचालय के उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही उसका दरवाज़ा टूटकर नीचे आ गया।
सब्ज़ी मंडी एक सार्वजनिक स्थल है और वहां कई दर्जन दुकानें हैं और उन दुकानों पर सैंकड़ों लोग कार्य करते हैं, शौचालय का प्रयोग एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और दैनिक उपयोग में शौचालय की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, उसी के साथ कई ग्राहक भी सब्ज़ी खरीदने हेतु मंडी में आते हैं जिसमें पुरुष व महिलाएं दोनो सम्मिलित होते हैं अगर किसी को शौचालय की आवश्यकता पड़ जाए तो पुरुष तो टूटे दरवाज़े से भी काम चला लेते हैं लेकिन महिलाओं के लिए स्थिति बेहद असमंजस वाली हो सकती है ऐसे में ये टूटा हुआ दरवाज़ा काफी मुश्किल खड़ी कर सकता है।
इससे पूर्व भी नगर पालिका परिसर में एक सुंदर और साफ सार्वजनिक शौचालय बनाकर उसमें ताला डाल दिया गया था जिससे मुख्य बाज़ार के दुकानदारों को अत्यंत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था, जब मीडिया में ये मामला उठा और अधिशासी अधिकारी के संज्ञान में ये मामला लाया गया तो उन्होंने बताया कि चूंकि वह नगर पालिका में स्थानांतरित होकर कुछ ही समय पूर्व आये हैं तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी उसके बाद अधिशासी अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेकर उस शौचालय को पुनः चालू करवाया जिससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली। अधिशासी अधिकारी की ईमानदार कार्यशैली और तुरंत संज्ञान लेने से सब्जी मंडी के दुकानदारों को भी उम्मीद जगी है कि अब शायद ये टूटा हुआ दरवाज़ा भी ठीक हो जाए।
सब्ज़ी मंडी के गेट पर स्थित एक युवा दुकानदार जिनका नाम रहबर है और समाजसेवी भी हैं, उन्होंने इस मामले को उठाया है और इसके बारे में मीडिया को जानकारी उपलब्ध करवाई है। उनका कहना है “ये दरवाज़ा दो साल से टूटा पड़ा है लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है जिसके कारण लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसीलिए उन्होंने मीडिया के माध्यम से इस समस्या को उठाया है।
अगर ऐसे ही युवा आगे आकर अपनी समस्याओं को उठाने लगें तो जल्दी ही समाज में सुधार की गुंजाइश होने की अपार संभावनाएं हैं।
खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर अवश्य करें और कमेंट बॉक्स में जाकर अपना फीडबैक अवश्य दें और देश और दुनिया की खबरों के लिए लॉग इन करें और सब्सक्राइब करें
Bolnatohai.in
खबरों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 7017294789