राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद ने ठंड से बचाव के लिए निर्धन वर्ग के लोगों को कंबल वितरित किये।
राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद ने बढ़ रही ठंड से बचाव के लिए कमज़ोर एवं निर्धन वर्ग के लोगों को कंबल वितरण किए। इसके साथ ही संस्था द्वारा समाज के वंचित, गरीब और लाचार लोगों की मदद के लिए समृद्ध लोगों से भी आगे आने की अपील की।
संस्था प्रभारी अंकित शुक्ला ने कहा कि एक दूसरे की सहायता करना एक सभ्य समाज की निशानी है, इसके लिए सभी को अपने भीतर दया और दान की प्रवृत्ति विकसित करनी होगी, जो भारतीय संस्कृति की पहचान है। यदि सक्षम लोग अपनी इस जिम्मेदारी को समझेंगे तो न कोई भूखा सोएगा, न ही किसी को जीवन में कोई दुख होगा। ऐसा करके ही एक बेहतर समाज की कल्पना साकार हो सकेगी।
अंकित शुक्ला ने कहा कि हमारे देश में दान-पुण्य की परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही है उन्होंने आगे बताया कि वो स्वयं जब भी कहीं बाहर जाते हैं अपनी गाड़ी में सदैव कंबल रखकर ही घर से निकलते हैं अगर कहीं सड़क पर कोई जरूरतमंद दिखाई देता है तो तुरंत उसकी मदद वही करते हैं और उसको कंबल प्रदान करते हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों, वंचितों और दिव्यांगजन के लिए चलाई जाने वाली पेंशन योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
संस्था की ओर से नि:शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रभारी अंकित शुक्ला ने दूर-दराज से आए निर्धन परिवार के लोगों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर मनोज शुक्ला, पप्पू, सत्येंद्र, अजय तिवारी, अश्वनी, अंकुश, मोहित, संजय, अमन यादव, एनसीसी कैडेट निहाल चौधरी, अनीश, रंजीत, सचिन, शिवम, अनुज पाल, राज सिंह, राघवेंद्र, जतिन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।