साफ पानी के बदले मिलेगा वोट, 1 साल से सरकारी नल का कीचड़ युक्त पानी पीकर लोग हो रहे बीमार।

साफ पानी के बदले मिलेगा वोट, 1 साल से सरकारी नल का कीचड़ युक्त पानी पीकर लोग हो रहे बीमार।

 

जिला बदायूं के एक कस्बे में सरकारी नल से पिछले 1 साल से कीचड़ युक्त पानी आ रहा है कभी कभी उस पानी में कीड़े भी होते है। आसपास पानी की सुविधा नहीं होने के कारण लोग उसी कीचड़ युक्त पानी को छानकर पीने को मजबूर हैं और गंदा पानी पीने के कारण लगातार बीमार हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन पर शिकायतों का कोई असर नहीं है अब निकाय चुनाव नजदीक है तो लोगों ने चुनाव के बहिष्कार का निर्णय किया है।

  मामला उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के कस्बा सहसवान के मोहल्ला काजी पुरानी जामा मस्जिद का है, जहां बस्ती के लोग कीचड़ युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। कभी-कभी इस पानी में कीड़े भी आ जाते हैं, लेकिन आसपास पानी की सुविधा ना होने के कारण लोग वही पानी छानकर पीने को मजबूर हैं। जिसकी वजह से कई बार लोग बीमार भी पड़ जाते हैं। हैरत की बात यह है कि मौजूदा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीर हादी अली का घर भी इसी मोहल्ले में है उसके बावजूद भी लोग वहां गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। हमने जब लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि

हमने कई बार इस नल से गंदे पानी की शिकायत की है किंतु हमारी शिकायत की कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई हर बार टाल दिया जाता है। हम कई बार नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर भी गए लेकिन वह हमारी शिकायत सुनने के लिए अपने कमरे से ही नहीं निकलते और कई कई घंटों वहां खड़े होने के बाद हम लोग वापस आ जाते हैं। अब जब चुनाव नज़दीक़ है तो हमने फैसला किया है कि हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे और किसी को भी वोट नहीं देंगे।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *