सहसवान मोहल्ला नवादा स्थित मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन मैं एक कार्यक्रम जश्ने गौसुल वरा का एहतमाम किया गया जिस की सदारत मदरसे के सदर व पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफ़ान साहब ने की ।
महफिल का आग़ाज़ मुकद्दस क़ुरआने करीम की तिलावत से नाज़िमे मदरसा हाफिज अब्दुल हादी ने किया उसके बाद हमदे बारी ताआला,नाते मुस्तफा,व गौसे पाक की शान में मनक़बत पढ़ी गई।
सदारती ख़ुत्बे में हाफ़िज़ इरफान ने कहा कि हज़रत शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी बड़े पीर साहब (गौस ए पाक) की हयात ए तैय्यबा जमाने भर के लिए मशअले राह है।
आप ग़ौसे पाक ने बचपन से ही हर तबके हर वर्ग हर धर्म हर समाज के लोगो के लिए ईमानदारी दयानत दारी का सबक़ देते हुए झूठ फरेब मक्कारी से बचने की हिदायत दी।
आप ग़ौसे पाक रात रात भर खुदा की इबादत में मसरूफ रहते थे हम सब को चाहिए कि आपकी नियाज़ के दिन भूखे जरुरत मंद लोगों को खाना खिलाएं ।और उनकी दी हुई तालीमाता पर अमल करें कार्यक्रम के अंत में देश प्रदेश की एकता-अखंडता, शांति तरक्की उन्नति व शांति सौहार्द की दुआ की गई व सभी मौजूद लोगों में लंगर तक्सीम किया गया।
इस मौके पर कारी राशिद हुसैन हाफिज अजमल, शफाअत अली, शाहिद हुसैन बदायूनी, हसन रजा बरकाती, ज़ैद रशीद,फरीद बरकाती आदि मौजूद रहे