समाजवादी पार्टी के कई नेता साईकल से उतरकर हाथी पर सवार

बदायूँ के इस्लामनगर में आज समाजवादी पार्टी को धक्का लगा है। इलेक्शन को कुछ ही वक़्त बाक़ी बचा है और पार्टी में टूट फुट चालू है। आज समाजवादी पार्टी के कई नेता बसपा में शामिल हो गए हैं।

बदायूँ का इस्लामनगर सहसवान विधानसभा का ही हिस्सा है। इस्लामनगर निवासी और बसपा नेता हाजी बिट्टन बसपा से आगामी इलेक्शन में सहसवान विधान सभा से अपनी मज़बूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। हाजी बिट्टन अपने प्रचार के साथ ही समाजवादी पार्टी में भी सेंध लगा रहे हैं। आज इस्लामनगर निवासी महबूब अली, आरिफ अली और विशाल शर्मा समेत दर्जनों अन्य नेता भी सपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हैं।

आज दिनांक 07/12/2021 को समाजवादी पार्टी के सहसवान विधानसभा से मौजूदा विधायक ओंमकार सिंह यादव के निजी सचिव, नगर पंचायत इस्लामनगर में विधायक प्रतिनिधि, जिला सचिव समाजवादी पार्टी, व इस्लाम नगर में समाजवादी पार्टी को अपना खून पसीना देकर स्थापित करने वाले पूर्व चेयरमैन इस्लामनगर मरहूम एडवोकेट खान वाहिद खान के भांजे महबूब अली व आरिफ अली पुत्र हसमुद्दीन निवासी मोहल्ला डेहरिया इस्लामनगर व समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी विशाल शर्मा निवासी ग्राम मई कला ने अपने हजारों समर्थकों सहित सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव व समाजवादी पार्टी की नीतियों व समाजवादी पार्टी द्वारा की जा रही तुष्टीकरण की राजनीति से तंग आकर अपने समस्त पदों से त्यागपत्र दे दिया व बहुजन समाज पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में सहसवान विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी मुसर्रत अली उर्फ हाजी बिट्टन का पूर्ण रुप से समर्थन करने व आगामी इलेक्शन में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का खुले मंच से एलान कर दिया।

जबकि वाहिद खाँ के परिवार का कहना है कि मेहबूब अली वाहिद खाँ के भांजे नहीं है ये अलग बहस का मुद्दा हो सकता है लेकिन अगर इतने कार्यकर्ता एक साथ सपा को छोड़कर गए हैं तो ये समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा नुकसान है

Bolnatohai

Bolnatohai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *