सहसवान निवासी शमसुद्दीन फारूकी फारूकी समाज सेवा मूवमेंट के जिलाध्यक्ष नियुक्त।
जिला बदायूं के कस्बा सहसवान निवासी शमसुद्दीन फारूकी पुत्र शरफुद्दीन फारूकी निवासी मोहल्ला नसरुल्लागंज कस्बा व थाना सहसवान को “फारूकी समाज सेवा मूवमेंट” द्वारा बदायूं का ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। “फारूकी समाज सेवा मूवमेंट” फारूकी समाज का देश का पहला और अकेला पंजीकृत अराजनीतिक संगठन है। संगठन के प्रति शमसुद्दीन फारूकी की निष्ठा, निर्धन-असहाय लोगों के प्रति उनकी हमदर्दी और फारूकी समाज के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों को देखते हुए शमसुद्दीन फारूकी को संगठन द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक एच0 ए0 क्यू0 फारुकी द्वारा एक मनोनयन पत्र आज शमसुद्दीन फारूकी को प्राप्त हुआ। पत्र पाकर शमसुद्दीन फारुकी व परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। जब शमसुद्दीन फारूकी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा की फारूकी समाज, समाज के सबसे दबे कुचले वर्गों में आता है।
शमसुद्दीन फारूकी का कहना है हमारे समाज में शिक्षा एवं बेरोजगारी चरम सीमा पर है। मेरा यह प्रयत्न रहेगा कि ज़िलाध्यक्ष के तौर पर पूरे जिले में घूम कर फारूकी समाज के लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाऊं और उनके बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने में उनकी मदद करूंगा। शिक्षा ही किसी भी वर्ग के कल्याण का प्रमुख कारण बन सकती है आज भले ही हमारा समाज दबा कुचला है, किंतु शिक्षा ग्रहण करने के बाद इसी समाज से भविष्य में आईएएस और आईपीएस निकलें यही मेरा सपना है और अपने सपनों को साकार करने की मैं हर संभव कोशिश करूंगा। मनोनयन की जानकारी मिलने पर फारूकी समाज के लोगों ने भी शमसुद्दीन फारूकी को बधाई दी एवं मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया एवं उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का वादा किया।