बदायूँ का नाबालिग कर रहा था शिमला की लड़कियों को ब्लैकमेल, शिमला पुलिस ने धर दबोचा।
ज़िला बदायूँ से एक अजीब मामला सामने आया है जिसने मोबाइल और इंटरनेट के प्रयोग को लेकर की जा रही बहस को फिर ज़िन्दा कर दिया है। इंटरनेट का बेजा इस्तेमाल कितना घातक हो सकता है ये आज एक बार फिर देखने को मिला।
ताज़ा मामला ज़िला बदायूँ के सहसवान का है जहां एक नाबालिग पर हिमाचल प्रदेश की लड़कियों को ब्लैकमेल करने का बेहद गंभीर आरोप है। यूँ तो सोशल मीडिया पर मित्र बनाकर उनसे बात करना आजकल बहुत आम बात है।
सोशल मीडिया के इस दौर में सैंकड़ों मीडिया प्लेटफार्म हैं जहां आप मित्र बना सकते हैं, और प्रत्येक व्यक्ति का किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट हैं, आज के दौर में बच्चे, बूढ़े, और जवान सभी का किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एकाउंट है और वहां दोस्त बनाना भी कोई बड़ी या मुश्किल बात नहीं है वो दोस्त पुरुष भी होते हैं और महिलाएं भी। और जब दोस्त हैं तो बातचीत भी करते हैं एक दूसरे के बारे में जानते भी हैं लेकिन कभी कभी इस दोस्ती का कुछ लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं उन्हें लगता है कि अगर किसी ने उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली है तो उन्हें स्वीकार कर लिया है अगर किसी पोस्ट को लाइक कर दिया है तो इसका ये मतलब निकालना कि सामने वाले ने आपको लाइक कर लिया है बेहद बचकाना और मूर्खतापूर्ण है।
पिछले 3 दिन से शिमला पुलिस क्षेत्र में रहकर किसी की तलाश कर रही थी और जब पूरा मामला खुला तो हर कोई हैरत में पड़ गया और मामला जानकर पुलिस चौकी पर भीड़ लग गई।
जहां इस पूरी पटकथा का सूत्रधार एक नाबालिग निकला, जहां एक नाबालिक लड़के की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के टेलीग्राम एप पर लड़कियों से दोस्ती हो गई बाद में उस नाबालिग ने लड़कियों को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे, और आरोप है कि नाबालिग उस चैट के सहारे उन्हें ब्लैकमेल करने लगा, जिसकी शिकायत उन लड़कियों के माता-पिता ने हिमाचल पुलिस में की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस शीघ्र हरकत में आई और नंबर को ट्रेस करते करते हिमाचल से उत्तर प्रदेश के बदायूँ के कस्बे सहसवान आ गई और आज उस नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच, पिछले 3 दिनों से सहसवान में डेरा डाले हुई थी और जानकारी हासिल कर रही थी।
सहसवान पुलिस की मदद से शिमला पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया और छात्र को किशोर न्यायालय बदायूँ में पेश करने को अपने साथ ले गई। इतने छोटे बच्चे के इस प्रकार के अपराध में संलिप्त होने से हर कोई स्तब्ध था, जिसकी नगर में व्यापक चर्चा हो रही है।
सहसवान थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला से दूरभाष पर जब मामले के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि नगर के एक इंटर कॉलेज का कक्षा 9 का नाबालिग छात्र शिमला की कुछ लड़कियों को टेलीग्राम के माध्यम से अश्लील वीडियो भेजता था और ब्लैकमेल करने की भी कोशिश कर रहा था, जिसको आज सहसवान पुलिस के सहयोग से न्यू पुलिस स्टेशन शिमला की स्पेशल क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सेवा सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है, और उसे किशोर न्यायालय में पेश करने के लिए अपने साथ ले गए हैं।