सर् सैयद पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस, छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित मेहमानों का दिल मोह लिया।
उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के कस्बा सहसवान में सभी शिक्षण संस्थाओं में 74वां गणतंत्र दिवस अत्याधिक धूमधाम से मनाया गया। सभी स्कूलों एवं मदरसों में छात्र एवं छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ गणतंत्र दिवस मनाया और देश की आज़ादी से लेकर संविधान निर्माण और उसके लिए किए गए प्रयासों और बलिदानों को याद किया। कस्बा सहसवान के मोहल्ला पठान टोला स्थित सर सैयद पब्लिक स्कूल में भी 74 वां गणतंत्र दिवस अत्याधिक धूमधाम से मनाया गया।
छात्र और छात्राओं द्वारा किए गए कार्यक्रमों से यह अनुमान लगाना बेहद आसान था कि स्कूल प्रशासन ने गणतंत्र दिवस को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की थी। विशेष बात यह रही कि छोटे बच्चों से लेकर अधिकतर प्रस्तुतियां छात्राओं द्वारा दी गईं और वहां उपस्थित सभी मेहमानों ने उन पर जमकर तालियां बजाईं और छात्र व छात्राओं की भरपूर प्रशंसा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सहसवान विजय कुमार मिश्र एवं स्कूल के प्रबंधक डी0एच0 फ़राज़ द्वारा सभी छात्रों को गणतंत्र दिवस से संबंधित व्यापक जानकारियां दी गईं। मुख्य अतिथि विजय कुमार मिश्र द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत “कर चले हम फिदा जानों तन साथियों” गाकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
विशिष्ट अतिथियों में सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री महेश चंद्र गुप्ता के भतीजे एवं व्यवसायी मयंक गुप्ता, सीनियर सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी सहसवान नगर पालिका राजेश कुमार, ए0आई0एम0आई0एम0 नेता शरीफ़ उद्दीन कुरेशी एवं एडवोकेट रेहान खान आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन क़सीम सरवर ने किया, क़सीम सरवर के कुशल संचालन ने सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया और सभी ने उनके संचालन की प्रशंसा की।