सर सैयद पब्लिक स्कूल सहसवान में सम्पन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सर सैयद पब्लिक स्कूल सहसवान में सम्पन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के अनेक छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया प्रदर्शन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहसवान डॉक्टर इमरान सिद्दीकी और विशिष्ट अतिथि जगवीर सिंह वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक सहसवान रहे।

डॉक्टर इमरान सिद्दीकी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि प्रतियोगिताओं से विधार्थियों में शिक्षा के प्रति रूचि पैदा होती है, प्रतियोगिताऐ विधार्थियों का चहुँमुखी विकास करने में सहयोग करती हैं और विधार्थियों में प्रति स्पर्धा की भावना पैदा करती हैं।

विशिष्ट अतिथि श्री जगवीर सिंह वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक ने कहा शिक्षा विकास की कुंजी है, शिक्षा के बिना विधार्थियों का उत्थान संभव नहीं है और शिक्षा ही किसी देश के विकास का आधार है विधार्थी जीवन में प्रतियोगिताओं का विशेष महत्व है उन्होंने विधार्थियों को सलाह दी कि प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए |

निबंध प्रतियोगिता में शेख हादिया, इकरा, नौमान, सुलेख प्रतियोगिता में आसिया, आतिफ, नेहा, बस्ता प्रतियोगिता में आसिया, जायना, इल्मा, स्मार्टनेस प्रतियोगिता में इरतिफा, अजीन, राबिया, आर्ट-क्राफ्ट में माहीन, जुबैर, शबाब, सिंगिंग में शेख हादिया, अर्श, इफरा क्रमशः प्रथम दितीय तृतीय स्थान पर रहे|

प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर डा० ज़ेबा खान, असरम हुसैन, कांस्टेबल विपिन, उमेश कुमार, राज कुमार, इज़हार, अब्दुल मन्नान, सैयद खावर उपस्थित रहे|

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी एवं सभासद अनीस नक़वी ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आदर्श सक्सेना ने की|
निर्णायक मंडल में डॉक्टर दबीरुल हसन, डॉक्टर ज़ेबा इमरान, मास्टर सरवत अफरोज़ साहब रहे| अन्त में प्रधान अध्यापिका फ़रहाना एवं प्रबंधक दुल्हे हसन फ़राज़ ने सभी का आभार प्रकट किया|

 

Bolnatohai

Bolnatohai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *