डी0पी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक डी0पी0 यादव ने छात्रों को दिए स्मार्टफोन।

डी0पी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक डी0पी0 यादव ने छात्रों को दिए स्मार्टफोन।

 

डी0पी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में उत्तर प्रदेश सरकार की निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत पूर्व केबिनेट मंत्री सांसद व पूर्व विधायक सहसवान डी0पी0 यादव (महाविद्यालय संस्थापक) के द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष के 117 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए गए। स्मार्टफोन मिलते ही हर विद्यार्थी का चेहरा खुशी से झूम उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी डी0पी0 यादव द्वारा दीप जला कर व नोडल अधिकारी डॉ0 जे0पी0 सिंह , राजकीय महाविद्यालय नाधा, डॉ0 अनिल कुमार राजकीय महाविद्यालय बदायूं, ‌श्री जितेन्द्र यादव, प्राचार्या डॉ0 शुभ्रा माहेश्वरी, चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव के द्वारा पुष्पार्पण कर किया गया।

वैज्ञानिक युग में मोबाइल पहली प्राथमिकता

अपने संबोधन में डी0पी0 यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्टफोन वितरण योजना आपको वर्तमान से जोड़ती है। आज के वैज्ञानिक युग में आनलाइन पढ़ाई भी आवश्यक हो गयी है। गत वर्ष कोरोना काल में भी डी0पी0 महाविद्यालय के छात्रों ने अपने घर भी पढ़ाई आनलाइन/आफलाइन भी जारी रखी। आज बहुत सारी प्रतियोगिताऐं भी आनलाइन होती हैं जिसमें अब आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से प्रतिभाग कर सकते हो। फोन का उपयोग सदैव उत्तम कार्य के लिए करो।

शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ0जे0 पी0 यादव डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने कहा – हमें आज के दौर में फोन अति आवश्यक हो गया है जिसका आप सभी उचित व उपयुक्त प्रयोग करें।

स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से चमक उठे

लाभार्थी योजना में शामिल छात्र छात्राओं में अरीशा ने खुशी जताते हुए बताया कि हम लोग पिछले वर्ष से स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे।   फ़िज़ा, मुस्कान, आलिया, सूरजपाल, रतन माहेश्वरी, खुश्बू, अल्ताफ, मयूर आदि के साथ अनेक छात्र छात्राएं लाभार्थी बने।

प्रवक्ता वर्ग में डॉ0 मुकेश राघव, ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर, दिव्यांश सक्सेना, भूपेंद्र माहेश्वरी, तृप्ति सक्सेना, गुलनार जमील, विनोद यादव, नितिन माहेश्वरी, सत्यपाल राव आदि की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मुकेश राघव श्री भूपेन्द्र कुमार ने किया।
अंत में प्राचार्या डॉ0 शुभ्रा माहेश्वरी ने सभी लाभार्थीयों को शुभकामनाएं देते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *