खितौरा में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई

पूर्व माध्यमिक विद्यालय खितौरा पर ब्लॉक सहसवान की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर और जूनियर स्तर के विभिन्न बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

बालक वर्ग प्राथमिक विद्यालय में हिमांशु मिश्रीपुर मकुइया मंजेश प्राथमिक विद्यालय कमनपुर बेला , रामभरोसे प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर एवं बालिका वर्ग में फूलवती प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर खुशबू प्राथमिक विद्यालय बरवारा ,सोनम मिश्रीपुर मकुईया , कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय बिचोला की टीम विजयी हुई जूनियर स्तर पर कबड्डी में बालिका वर्ग में संविलियन विद्यालय मिश्रीपुर मकुइया की टीम विजयी हुई व बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय रियोनाई की टीम विजयी हुई, गोला फेंक और 200 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर के छात्र गोपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |

खेल प्रतियोगिता का संचालन ओमप्रकाश ए.आर.पी.ने किया तथा प्रमोद,आशीष जोहरी, मनोज, प्रदीप , कुलदीप गुप्ता व शिक्षक अभिषेक भारती आफताब अहमद, इकबाल अहमद, शोइब अहमद ,जमील अहमद वीरेंद्र सिंह,अजीत सिंह,अजयपाल सिंह,नीरज ,राजकुमार,फिरदौस बेगम,रिंकी राठौर,अनुपम चौधरी, मदन पाल,राजेंद्र गुलाटी ,दुष्यंत,दीपक,आमोद सक्सेना,सुनील कुमार,फ़ीरोज़ खान,विपुल,पंकज माहेश्वरी,मधु उपाध्याय,मीरा वर्मा,संगीता देवी, रावेश,अमित उपाध्याय,आदि उपस्थित रहे
अंत में ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार ने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया इसी के साथ इजहार अहमद,निमिष माहेश्वरी ,प्रदीप, आशीष तनुज मिश्रा ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया |

Bolnatohai

Bolnatohai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *