सुष्मिता सेन और ललित मोदी कर रहे हैं एक दूसरे को डेट
सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर आए दिनों लाइम लाइट में बनी रहती हैं और हमेशा अपने फैंस को सरप्राइज देती रहती हैं लेकिन इस बार उनका सरप्राइज काफी हटकर और चोंकाने वाला है। सुष्मिता सेन अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लेटेस्ट फोटो शेयर कर फैन्स को हैरान करती रहती हैं और फैंस भी उनपर जमकर अपना प्यार लुटाते हैं।
बेटियों को गोद लेना हो या बॉयफ़्रेंडस की लिस्ट सुष्मिता ने अपने निजी जीवन को कभी नहीं छुपाया। उनकी छवि एक ऐसी बिंदास महिला की है कि जिसे जो पसंद है तो पसंद है दुनिया क्या सोचती है इससे सुष्मिता को कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके पुराने जो भी रिश्ते रहे हैं उन्होंने कभी पब्लिक से कुछ नहीं छुपाया। अपनी उम्र से काफी बड़े विक्रम भट्ट हों या अपनी उम्र से काफी छोटे मॉडल रोहमन शॉल हों, सुष्मिता ने अपने हर रिश्ते को दुनिया के सामने लाने में कभी कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई।
लेकिन इस बार सुष्मिता सेन के फैंस को जो खबर मिली है वो कुछ के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगी, सुष्मिता सेन IPL के पूर्व कमिश्नर और भ्रष्टाचार के आरोपों में भारत से भगोड़े ललित मोदी से शादी करने जा रही हैं।
हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने फैन्स को ये खबर दी है, जिसे सुन फैन्स हैरान रह गए हैं। हाल ही में लोगों ने सुष्मिता की मालदीव की कई तसवीरें देखीं जो सोशल मीडिया पर वायरल थीं।
लोगों को लगा कि सुष्मिता सेन वैकेशन पर हैं लेकिन ये कोई नहीं जानता था कि ये तस्वीर खींच कौन रहा है यानि सुष्मिता के साथ मालदीव में कौन है?
इसका पता तब लगा जब ललित मोदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से सुष्मिता सेन के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं। उन्हीं तस्वीरों के साथ IPL के दौरान सुष्मिता के साथ बिताए गए कुछ और पल भी लोगों के साथ शेयर किए, फैन्स तो इन तस्वीरों को देख हैरान रह गए हैं। इसके साथ ही ललित मोदी ने सुष्मिता को बेटर हाफ भी लिखा है और बहुत सारे दिल की इमोजी भी शेयर की हैं।
जिसमें से एक में दिल में तीर भी दिखाई दे रहा है। ललित मोदी को आईपीएल का जनक भी माना जाता है। ललित मोदी और सुष्मिता सेन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बात की जानकारी ललित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी दी है।
इसमें उन्होंने कहा कि मैं ये साफ करना चाहता हूँ कि शादी तो नहीं हुई है लेकिन हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
कुछ भी हो ये ख़बर बहुत सारे लोगों को हैरान कर गई है। देश और दुनिया भर की खबरों के लिए जुड़े रहिये Bolnatohai.in से