स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान।
बदायूँ ज़िला चिकित्सालय में आज दिनांक 01/07/2022 को विश्व डॉक्टर्स डे के अवसर पर बदायूं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों का पुष्प मालाएँ पहनाकर सम्मान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार वार्ष्णेय के नेतृत्व, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार शर्मा के सहयोग एवं सीएमएस डॉ0 विजय बहादुर राम की मौजूदगी में आज यहां कार्यालय में सभी वरिष्ठ चिकित्सकों को फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें आई एम ए ब्लड बैंक के डॉक्टर एवं अन्य वरिष्ठ परामर्शदाता भी सम्मिलित हुए IMA अध्यक्ष डॉ0 आर०सी० गुप्ता एवं IMA सचिव डॉ0 नीता चन्देल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 बी० पी० सिंह, डॉ0 चक्रेश कुमार जैन, डॉ0 सुरेश चंद्र गुप्ता, डॉ0 रमिन्दर सिंह, डॉ0 डी०वी० शाक्य, डॉ0 नीलकमल, डॉ0 इत्तेहाद आलम सहित इस सम्मानित मौके पर मेडिकलीय सर्विलॉस अधिकारी डॉ0 अखिलेश्वर डॉ0 सलभ वैश्य, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ0 तहसीन मोहम्मद एवं महामारी विशेषज्ञ डॉ0 कौशल गुप्ता आदि डॉक्टर्स के साथ समस्त स्टाफ भी समारोह में उपस्थित रहा।
समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित चिकित्सक इस सम्मान से अभिभूत नज़र आये और डॉ0 इत्तेहाद आलम और सभी वरिष्ठ चिकित्सकों ने इस प्रकार के सम्मान को सरकारी और निजी चिकित्सकों के बीच रिश्ते की सुंदर डोर बताया।