शिक्षिकाओं ने मिलजुल कर आयोजित किया तीज उत्सव।
साथियों आपके अपने चैनल बोलना तो है पर आपका स्वागत है, चैनल से जुड़े रहने और देश और दुनिया की खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन बेल आइकॉन पर क्लिक करना न भूलें, क्योंकि हम हैं पीपुल्स वॉइज़। हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी फॉलो करें।
तीज महोत्सव के उपलक्ष्य श्री राम नगर कालोनी स्थित डॉक्टर उमा सिंह गौर के निवास स्थल पर, शिक्षिकाओं ने हंसी ठिठौली, गेम्स, नृत्य और तीज क्वीन प्रतियोगिता आयोजित कर तीज उत्सव मनाया।
डॉक्टर उमा सिंह गौर – असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी, गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं, के आवास पर तीज उत्सव का कार्यक्रम रखा गया। डॉक्टर उमा सिंह गौर ने कहा कि, “इन छोटे-छोटे उत्सवों के माध्यम से ही हम लोग अपने जीवन की भागम भाग से अलग हटकर थोड़ा सा जीने की कोशिश करें, तो यह जिंदगी आसान हो जाएगी।”
कार्यक्रम का शुभारंभ एक मिनट गेम मेकअप के द्वारा हुआ। जिसमें सभी ने एक मिनट में जल्दी जल्दी अपना श्रृंगार किया। तत्पश्चात् तंबोला गेम हुआ। वन मिनट शो मे शालू गुप्ता ने प्रथम स्थान पर रहकर जीत हासिल की, वहीं श्रृद्धाश्री यादव ने द्वितीय स्थान पर रहकर तीज क्वीन खिताब जीता। गेम शो में डॉक्टर गार्गी बुलबुल, डॉक्टर निशि अवस्थी, डॉक्टर इन्दु शर्मा , शिल्पी तोमर, श्रृद्धा श्री यादव, शिखा पाण्डेय ने हिस्सा लिया।
वहीं नृत्य में पूनम सिंह, अनीता सिंह, इति अधिकारी, डॉक्टर सोनी मौर्य, शिखा पाण्डेय व डॉक्टर शुभ्रा माहेश्वरी शामिल रहीं। तंबोला डॉ0 उमा सिंह गौर ने खिलवाया। तंबोला गेम में विनर श्रीमती सरला चक्रवर्ती, शिल्पी शर्मा रहीं।
जलपान व भोजन के साथ मौज मस्ती भी रही। तीज क्वीन का चयन होने पर श्रीमती शालू गुप्ता को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया व गिफ्ट प्रदान किया गया।
शिक्षिकाएं गीत संगीत पर जमकर थिरकीं। गिन्दो देवी और डी पी कालेज के शिक्षकों ने तीज के त्यौहार को नयी यादों से जोड़ने का प्रयास किया।
डॉक्टर गार्गी बुलबुल, डॉक्टर निशि अवस्थी, श्रीमती सरला चक्रवर्ती, डॉक्टर इन्दु शर्मा, श्रृद्धा श्री यादव, डॉक्टर शिखा पाण्डेय, श्रीमती इति अधिकारी , शिल्पी शर्मा, शिल्पी तोमर, कुमारी अनीता सिंह, डॉक्टर सोनी मौर्य, शालू गुप्ता, पूनम सिंह, डॉक्टर शुभ्रा माहेश्वरी सहित स्टाफ उपस्थित रहा।