महाविद्यालय के अध्यापकों ने प्रवेश लेने गए छात्र को बंधक बनाकर पीटने का आरोप।
ज़िला बदायूँ के कस्बा सहसवान से एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक महाविद्यालय में प्रवेश हेतु जानकारी लेने गए छात्र को किसी बात पर कहासुनी होने से कॉलेज के अध्यापकों द्वारा बंधक बनाकर बुरी तरह पीटने का आरोप है। परिजनों के अनुसार महाविद्यालय में रितिक कृष्णा पुत्र आदर्श सक्सेना निवासी मोहल्ला बाजार विल्सन गंज स्नातक की परीक्षा पास कर चुका है।
परा स्नातक में प्रवेश की जानकारी लेने के लिए महाविद्यालय सहसवान में गया था। यहां पर उसे कॉलेज द्वार के अंदर चीफ प्रॉक्टर मुकेश राघव ने रोका और पूछा कहां जा रहा है। छात्र ने जवाब दिया मैं एम ए में एडमिशन लेना चाहता हूं, उसकी विस्तृत जानकारी लेनी है, क्योंकि मात्र 2 दिन का समय रह गया है। लेकिन छात्र की बात न सुनते हुए उतावले होते हुए चीफ प्रॉक्टर ने उसके साथ अभद्रता कर दी। जिसका छात्र ने विरोध करते हुए कहा कि आप मुझसे ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं। इसी बात से आक्रोशित होकर चीफ प्रॉक्टर मुकेश राघव ने छात्र के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी बीच कॉलेज के अध्यापक दिव्यांश सक्सैना, ज्ञानेंद्र, वैभव एवं दो अन्य अध्यापकों ने छात्र को घसीटते हुए कॉलेज कैंपस में बने चैनल गेट के अंदर बंधक बनाकर जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें छात्र के सिर एवं शरीर सहित पैर में गंभीर चोटें आई हैं। डीपी महाविद्यालय के किसी छात्र ने छात्र के परिजनों को सूचना दी कि आपके बेटे से यहां पर बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं, और इस तरह से मारपीट कर रहे हैं जैसे कि उसे मार डालेंगे। आनन-फानन में परिजन कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह को जानकारी दी। घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर भेजा, तो कोतवाली पुलिस ने पाया कि छात्र को बंधक बनाकर 4 से अधिक अध्यापक छात्र को बेरहमी से पीट रहे थे। जब पुलिस ने गेट को खुलवाया तो कुछ लोग डंडे आदि छुपाते हुए नजर आए और कुछ लोग फर्श पर पड़ा खून को साफ कर रहे थे, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। मजेदार बात यह है मुकेश राघव पर कई बार अन्य छात्रों को पीटने के आरोप लगते रहे हैं। जो कोतवाली पुलिस की जानकारी में हैं। जब मामला पुलिस में होते देखा तो आरोपित मुकेश राघव ने अपने माथे पर ब्लेड से कट मार लिया और थाने पहुंच गए। लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया की छात्र को बंधक बनाकर जमकर पीटा गया है।
इस सिलसिले में नगर के समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है। एक मंडल उपाध्यक्ष के बेटे के साथ हुई घटना की निंदा की है।
वहीं जब कॉलेज प्रशासन से इस पूरे मामले की जानकारी प्राप्त करना चाही तो कॉलेज प्रशासन से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं हो पाया।