मुम्बई में दिनदहाड़े सहसवान निवासी फल विक्रेता की हत्या करके फरार आरोपी गिरफ्तार।

मुम्बई में बदायूँ ज़िले के कस्बा सहसवान निवासी फल विक्रेता की हत्या करके फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मालवाणी से गिरफ्तार कर लिया है।

ज्ञात हो कि कल 05/03/22 को लगभग 09.40 बजे, मटका गली कॉर्नर के पास, शफी मस्जिद के सामने, इरास्किन रोड, नलबाजार- मुंबई, में बदायूँ ज़िले के सहसवान निवासी बाबूजी कुरेशी (55 वर्ष) की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या हो गयी थी, वहीं बाबूजी का पुत्र छोटे क़ुरैशी (25 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी ने उसपर भी चाकुओं से कई वार किए थे, उसको गंभीर हालत में मुम्बई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद सहसवान स्थित बाबूजी के घर कोहराम मच गया था। आरोपी की पहचान सोहराब क़ुरैशी पुत्र मुमताज़ क़ुरैशी के रूप में कई गई थी, जो बदायूँ के ही कस्बा उझानी का निवासी बताया जा रहा है।

बाबूजी के पड़ोसियों ने बताया कि दोनो पिता पुत्र मुम्बई में फल बेचने का कारोबार करते थे, और अपने व्यवहार से बहुत जल्दी अपना कारोबार आगे बढ़ा चुके थे, लोगों का कहना है कि अपने व्यवहार के कारण दोनो पिता पुत्र आढ़तियों की भी पसंद बन गए थे, और दूसरे कारोबारियों से सस्ते फल लाते थे। इसी बात को लेकर दूसरे दुकानदार उनसे चिढ़ने लगे जिसमें ये आरोपी भी था। रोचक बात ये है कि ये हमलावर आरोपी मृतक का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है।
घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया था, जिसमें खून से लथपथ बाबूजी और उनके पुत्र छोटे ने आरोपी को पकड़ रखा था, लेकिन जब बाबूजी की हिम्मत जवाब दे गई और आरोपी को छोड़ा तो वो उनके पुत्र को धक्का देकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है, घटना का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया था और वो वीडियो सहसवान तक भी लोगों के मोबाइल तक आ गया था, उसके बाद ये आरोपी मुम्बई से फरार हो गया था। दिनदहाड़े हुई इस घटना को पुलिस ने भी बहुत गंभीरता से लिया था, और अपने मुखबिर लगा दिए और फिर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मालवाणी से धर दबोचा।
अभिजीत जाधव, एएसआई कांबले, पोह नवगे और पोना खताते की टीम कच्छा रोड, मलाड वेस्ट मुंबई से मालवाणी गई। उसके बाद उसे अपराध शाखा कार्यालय लाया गया और विस्तृत पूछताछ के बाद वह अपराध में शामिल पाया गया। आरोपी को बाद में ठाणे पुलिस को सौंप दिया गया।

आरोपी पर मु0 अ0 सं0 29/22, धारा 302, 307, 323, 504, 506, 201 भा0 दं0 वि0 साथ में 37 (1) / 135 मकोका की धाराएं भी लगाई गई हैं।

Bolnatohai

Bolnatohai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *