बिसौली के पास एक गांव में रात में गन्ने से लदा ट्रैक्टर एक घर में घुस गया। जिससे घर को काफी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ट्रैक्टर आधा घर में घुस गया और ट्राली बीच सड़क पर आ गई। जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया और मुसाफिर घंटों उस जाम में फंसे रहे।
घटना बदायूं के कस्बा बिसौली से 15 किलोमीटर दूर गांव सरहा बघौली की है। जहां गन्ने से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर, एक घर में दीवार तोड़कर घुस गया। ट्रैक्टर्स के टकराने से एक जोरदार आवाज हुई। जिसे सुनकर आसपास के लोग ट्रैक्टर की ओर दौड़ पड़े लोगों को अंदेशा था कि, कहीं कोई व्यक्ति ट्रैक्टर या दीवार के नीचे ना दब गया हो। लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
जब ट्रैक्टर दीवार से टकराया तो उसकी ट्रॉली बीच सड़क पर आ गई। और सड़क पर गन्ना बिखर गया। जिसके कारण सड़क पर आवागमन रुक गया और काफी लंबा जाम लग गया। कल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मैं कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा थी। उसके लिए काफी लोग इस रूट से उनकी सभा में भाग लेने के लिए गए थे। वापसी पर वो गाड़ियां भी इसी जाम में फस गई और लंबा जाम लग गया।
किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को हटवा कर लगे हुए जाम को खुलवाया। जिससे यात्री अपनी मंजिल की ओर प्रस्थान कर सके।