अंडरग्राउंड केबल की चपेट में आने से दो बैलों की मौत, पहले भी ज़िले में हो चुके हैं कई हादसे

अंडरग्राउंड केबल की चपेट में आने से दो बैलों की मौत, पहले भी ज़िले में हो चुके हैं कई हादसे।

उत्तर प्रदेश के ज़िला बदायूँ में अंडरग्राउंड केबल की चपेट में घुमंतू पशुओं की मौतें थम नहीं रही हैं, बारिश के मौसम में ये घटनाएं अप्रत्याशित रूप से और भी अधिक बढ़ जाती हैं और आये दिन होने वाली इन घटनाओं के बाद भी विद्युत विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रही, ये लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रही है।

करंट की चपेट में आकर दोनों बैलों ने तड़प तड़प कर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और दोनों बैलों के शवों को मौके से हटवाया। इससे पूर्व अभी कुछ दिन पहले बदायूँ नगर में इसी प्रकार अंडरग्राउंड केबल की चपेट में आकर एक

गौवंशीय पशु की मौत हो गई थी जिसके बाद नगर की विद्युत सप्लाई कई घंटे के लिए बाधित हो गई थी।

मामला ज़िला बदायूँ के कस्बा सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद का है, जहां एक किसान रामचंद्र पुत्र कुन्दनलाल निवासी अकबराबाद थाना सहसवान, अपनी बैलगाड़ी में रेत लेकर आ रहा था, तभी दोनों बैल अंडरग्राउंड केबल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया।

गनीमत रही कि रामचंद्र की जान बच गई, उसने बैलगाड़ी से कूदकर अपनी तो जान बचा ली लेकिन अभागा किसान अपनी खेती के साथी अपने दोनों बैलों की जान नहीं बचा पाया। किसी ने मौके से डायल 102 पर सूचना दी जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

विद्युत विभाग की लापरवाही की क्षेत्र में चर्चा है और लोग नाराज़ भी नज़र आये क्योंकि इन्हीं सड़कों से छोटे छोटे बच्चे अपने स्कूल जाते हैं और लोगों का भी आवागमन इन्हीं सड़कों से है, ईश्वर न करे कि कोई भी अनहोनी हो।

 

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *